मध्य प्रदेश सरकार हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप 2025: जानिए कौन-कैसे कर सकता है आवेदन?

Published : Sep 05, 2025, 04:42 PM IST
MP Post Matric and Scholarship Yojana

सार

Madhya Pradesh Scholarship 2025: मध्य प्रदेश सरकार की पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप छात्रों के लिए खास हायर एजुकेशन योजना है। यह ट्यूशन फीस, मेंटेनेंस अलाउंस जैसे खर्चे कवर करती है। जानिए कहां-कैसे आवेदन कर सकते हैं, योग्यता क्या है।

Madhya Pradesh Higher Education Scholarship: मध्य प्रदेश सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने उन छात्रों के लिए खास योजना बनाई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं और हायर एजुकेशन यानी ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट में पढ़ाई करना चाहते हैं। इस पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों की पढ़ाई के खर्चों को कम करना है। इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल भत्ता और अन्य जरूरी खर्च शामिल हैं। सरकार चाहती है कि योग्य छात्र बिना आर्थिक दबाव के अपनी पढ़ाई पूरी करें और पेशेवर जीवन में आगे बढ़ें। जानिए मध्य प्रदेश की हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना यानी पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के फायदे, कौन अप्लाई कर सकता है, कहां-कैसे आवेदन करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या-क्या हैं?

पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप से क्या मदद मिलेगी?

मध्य प्रदेश सरकारी ओर से दी जाने वाली इस हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप से छात्रों को आर्थिक मदद मिलेगी, जिसमें-

  • हॉस्टल में रहने वाले छात्र: 1,200 रुपए प्रतिमाह रख-रखाव भत्ता मिलेगा।
  • हॉस्टल में न रहने वाले छात्र: 650 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
  • अनिवार्य और गैर-रिफंडेबल फीस का रिम्बर्समेंट भी उपलब्ध है।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स में पढ़ाई कर रहा हो।
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए अभिभावक की सालाना आय 2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए अभिभावक की सालाना आय 6,00,000 रुपए तक हो सकती है।
  • आवेदक में 40 प्रतिशत या उससे अधिक डिसएबिलिटी हो।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अपने ब्राउजर में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
  • होमपेज पर New Registration का ऑप्शन चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन गाइडलाइन ध्यान से पढ़ें और Continue पर क्लिक करें।
  • आधार कैटेगरी चुनें, मोबाइल नंबर डालें और OTP व कैप्चा वेरिफाई करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सही-सही जानकारी भरें, जैसे- स्कॉलरशिप कैटेगरी, राज्य, नाम और जन्मतिथि, लिंग और कॉन्टैक्ट डिटेल्स।
  • अब Submit या Register पर क्लिक करें। आपको स्टूडेंट एप्लीकेशन आईडी मिल जाएगी।
  • अब फॉर्म भरने के बाद अप्लाई करें, इसके लिए NSP वेबसाइट पर Login Fresh Application चुनें।
  • अपने डिटेल दर्ज करें- एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड, कैप्चा डालकर लॉगिन पर क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- MP सुपर 5000 स्कॉलरशिप: किन-किन को मिलेगा ₹25,000 का इनाम! जानें कब और कैसे उठाएं फायदा?

आवेदन करने के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • मार्कशीट
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • जन्मतिथि सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें- UP Sports Award: खिलाड़ियों को मिलेगा 3,11,000 रुपए का इनाम, जानें कौन-कैसे कर सकता है अप्लाई

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट