UP Sports Award 2025: जानें लक्ष्मण अवॉर्ड और रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, इनाम राशि और जरूरी डॉक्यूमेंट्स। खिलाड़ियों को मिलेगा ₹3,11,000 का नकद पुरस्कार।
Uttar Pradesh Government Sports Awards 2025: खेल की दुनिया में मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को अगर सही पहचान और सम्मान मिले तो उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। इसी सोच के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने एक खास पहल शुरू की है। राज्य सरकार उन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने अपने खेल से प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण अवॉर्ड और महिला खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड दिया जाएगा। यह सम्मान कुल 31 खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाएगा। जानिए इस अवार्ड में क्या मिलता है, कौन-कैसे और कहां आवेदन कर सकता है? आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या-क्या हैं?
लक्ष्मण अवॉर्ड और लक्ष्मीबाई अवॉर्ड में क्या मिलेगा?
इस अवार्ड में विजेता खिलाड़ियों को सरकार की ओर से एक सम्मान पत्र दिया जाएगा। इसके साथ लक्ष्मण जी या रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा भी दी जाएगी। खिलाड़ी को एक स्क्रॉल और सबसे खास, सरकार की ओर से 3 लाख 11 हजार रुपए की नकद राशि भी प्रदान की जाएगी।
लक्ष्मण अवॉर्ड और लक्ष्मीबाई अवॉर्ड के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
- आवेदन करने के लिए खिलाड़ी का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- खिलाड़ी ने लगातार 3 साल राज्य की सीनियर टीम में खेला हो और नेशनल गेम्स या नेशनल सीनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया हो। जिस साल अवॉर्ड के लिए उसका नाम सुझाया गया है, उस साल उसने कोई पदक भी जीता हो।
- अगर खिलाड़ी ने ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप या SAF गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया है, तो वह भी इस अवॉर्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।
- खिलाड़ी को यह लिखित में देना होगा कि उसने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है और किसी भी प्रतियोगिता में इस मामले में दोषी नहीं पाया गया है।
- इसके अलावा, आवेदनकर्ता को यह भी शपथ देनी होगी कि उस पर यौन उत्पीड़न या किसी भी गंभीर अपराध का कोई केस नहीं है।
- ध्यान रहे, एक खिलाड़ी को यह अवॉर्ड सिर्फ एक बार ही दिया जाएगा।
किन खेलों में मिलेगा लक्ष्मण अवॉर्ड और लक्ष्मीबाई अवॉर्ड?
यह अवॉर्ड 31 खेलों के खिलाड़ियों को दिया जाता है। इनमें तैराकी, एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, शूटिंग, जूडो, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, गोल्फ, कराटे, वुशु, वॉलीबॉल और कई अन्य खेल शामिल हैं।
आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
लक्ष्मण अवॉर्ड और लक्ष्मीबाई अवॉर्ड के लिए आवेदन करने के लिए खिलाड़ी को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। जिसमें-
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र (उम्र का सबूत)
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल)
- बैंक पासबुक (खाता संख्या, IFSC कोड सहित)
- स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं का डिटेल
- अन्य जरुरी प्रमाण पत्र
आवेदन कैसे करें?
बता दें कि लक्ष्मण अवॉर्ड और लक्ष्मीबाई अवॉर्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। जिसके तहत-
- सबसे पहले खिलाड़ी को निर्धारित फॉर्म भरना होगा।
- उसमें अपनी जानकारी भरकर, फोटो चिपकाकर और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर जमा करना होगा।
- फॉर्म अपने जिले के खेल अधिकारी (स्पोर्ट्स ऑफिसर) को जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक रसीद जरूर लें, जिसमें तारीख और सबमिशन का डिटेल लिखा हो।
