PM Kisan Yojana में परिवार को लेकर क्या है नियम, क्या हर सदस्य को मिलते हैं ₹6000?

Published : Dec 29, 2025, 03:30 PM IST

PM Kisan Yojana Rules: एक परिवार से कितने सदस्य प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। किस स्थिति में परिवार के दो सदस्यों को सालाना 6,000 मिल सकते हैं। जानिए आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं।

PREV
15

देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) बेहद मददगार साबित हुई है। 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपए सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।

25

लेकिन अक्सर किसानों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या एक ही परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं, खासकर ऐसे परिवारों में जहां कई लोग खेती में शामिल हैं? सरकार ने इस बारे में साफ नियम बनाए हैं, जो जानना बहुत जरूरी है।

35

PM किसान योजना के नियम की बात करें तो एक ही परिवार से केवल एक व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले सकता है। इसका मतलब यह है कि यदि परिवार के पास खेती की जमीन है, तो केवल उस जमीन के मालिक का नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए और वही 6,000 की सालाना राशि का हकदार होगा। पति-पत्नी या परिवार के अन्य सदस्य साथ में खेती करते हैं, तो भी अलग-अलग लाभ नहीं मिलेगा।

45

कुछ खास परिस्थितियों में एक ही परिवार के दो अलग-अलग सदस्य लाभ ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दोनों के पास अलग-अलग जमीन हो। दोनों अलग-अलग परिवार के रूप में सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हों। ध्यान रहे, सिर्फ अलग बैंक अकाउंट या अलग नाम होने से यह पर्याप्त नहीं है। जमीन के रिकॉर्ड, परिवार की पहचान और स्थानीय सत्यापन के आधार पर ही तय किया जाता है कि लाभ सही व्यक्ति को मिल रहा है या नहीं।

55

किसान pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी CSC केंद्र से मदद ले सकते हैं। आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, बैंक खाता डिटेल, जमीन के कागजात शामिल हैं। गलत जानकारी देने पर किस्त रोक दी जा सकती है। इसलिए हमेशा नियमों और निर्देशों के अनुसार सही जानकारी भरें।

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories