Kali Chaudas 2022: 23 अक्टूबर की रात इस विधि से करें काली पूजा, सिर्फ 51 मिनिट का है शुभ मुहूर्त

Kali Chaudas 2022: हमारे देश में दीपावली से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हैं। पूरे देश में जहां दीपोत्सव के दौरान देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है, वहीं बंगाल में दीपावली के एक दिन पहले देवी काली की पूजा की परंपरा है। इसे काली चौदस भी कहा जाता है।
 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को जहां पूरे देश में नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है, वहीं बंगाल में इसे काली चौदस (Kali Chaudas 2022) कहा जाता है। इस दिन वहां देवी काली की पूजा विशेष रूप से की जाती है। काली चौदस से कईं परंपराएं और मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। ये बंगाल के प्रमुख त्योहारो में से एक है। आगे जानिए काली चौदस की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व व अन्य खास बातें…

काली चौदस के शुभ मुहूर्त (Kali Chaudas 2022 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर, रविवार को शाम 06:03 से शुरू होगी, जो 24 अक्टूबर 2022, सोमवार की शाम 05:27 तक रहेगी। काली चौदस पर मां काली की पूजा रात में ही की जाती है, इसलिए देवी की उपासना 23 अक्टूबर की रात को ही की जाएगी। रात्रि पूजा मुहूर्त 11:46 से 12:37 तक यानी कुल 51 मिनट का रहेगा। 

Latest Videos

इस विधि से करें काली चौदस पूजा (Kali Chaudas 2022 Puja Vidhi)
- 23 अक्टूबर, रविवार की रात पूजा मुहूर्त से पहले स्नान आदि करें और मां काली की मूर्ति की स्थापना एक चौकी पर करें। सबसे पहले सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 
- इसके बाद मां काली को हल्दी, कुमकुम, अबीर, रोली, चावल आदि चीजें चढ़ाएं। मनोकामना की पूर्ति के लिए 9 नींबूओं की माला बनाकर चढ़ाएं। देवी को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाएं और नीचे लिखे मंत्र का जाप करें-
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।
वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥
- इसके बाद मां काली की आरती करें और परेशानियों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें-

देवी काली की आरती (Kali Chaudas Aarti)
कालरात्रि जय-जय-महाकाली। काल के मुंह से बचाने वाली॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा। महाचंडी तेरा अवतार॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा। महाकाली है तेरा पसारा॥
खडग खप्पर रखने वाली। दुष्टों का लहू चखने वाली॥
कलकत्ता स्थान तुम्हारा। सब जगह देखूं तेरा नजारा॥
सभी देवता सब नर-नारी। गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥
रक्तदंता और अन्नपूर्णा। कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी। ना कोई गम ना संकट भारी॥
उस पर कभी कष्ट ना आवें। महाकाली माँ जिसे बचाबे॥
तू भी भक्त प्रेम से कह। कालरात्रि माँ तेरी जय॥


ये भी पढ़ें-

Diwali 2022 Pujan Samagri List: ये है दीपावली पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, नोट कर लें एक-एक चीज


Diwali Puja 2022: जानिए लक्ष्मी पूजा में कितने दीपक जलाना चाहिए और क्यों?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमृतसर में Golden Temple में Sukhbir Singh Badal पर फायरिंग, जानें क्या है हाल
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?
अडानी ने खिलाई 2200 करोड़ की रिश्वत, राज्यसभा में गरजे सांसद संजय सिंह #Shorts