अजय देवगन के साथ 'मैदान' में नजर आएगी ये एक्ट्रेस, रह चुकी नेशनल अवॉर्ड विनर

अजय देवगन की हाल ही में फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी सक्सेस से मेकर्स काफी खुश हैं। अब अजय देवगन सिनेमाघरों में जल्द ही एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'मैदान' है।

मुंबई. अजय देवगन की हाल ही में फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी सक्सेस से मेकर्स काफी खुश हैं। अब अजय देवगन सिनेमाघरों में जल्द ही एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'मैदान' है। कहा जा रहा है कि इसमें उनके अपोजिट फिल्म इंडस्ट्री की नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस प्रियामणि नजर आएंगी। प्रियामणि साउथ फिल्मों में अपना लोह मनवा चुकी हैं। 

पहले सेलेक्ट हुई थी ये एक्ट्रेस 

Latest Videos

बता दें कि प्रियामणि से पहले फिल्म में कीर्ति सुरेश को मां के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन वह इस भूमिका के लिए काफी छोटी लग रही हैं। ऐसा इसलिए है कि वह कीर्ति सुरेश का वजन काफी कम हो गया और वह बहुत पतली और जवान नजर आ रही हैं। अब अजय देवगन के अपोजिट इसमें प्रियामणि नजर आएंगी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमली मैन' से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने मनोज की पत्नी का रोल प्ले किया था। 

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है 'मैदान' 

फिल्म 'मैदान' में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। इसमें 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाएगा, जिसे भारतीय फुटबाल का सुनहरा दौर कहा जाता है। रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबाल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

इस फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में रुद्रनील घोष और गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म 'मैदान' को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल 27 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब