
मुंबई. कोरोना ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि, कुछ मेकर्स अभी भी अपनी बात पर डे है और फिल्म को तय समय पर रिलीज करने के लिए तैयार है। इसी बीच खबर ही कि साउथ फिल्मों के सुपर स्टार अजीत कुमारी (Ajith Kumar)की फिल्म वलिमाई (Valimai) तय डेट पर रिलीज होगी। अजित कुमार की पहली पैन इंडिया फिल्म इसी महीने 13 जनवरी को रिलीज होगी। एंटरटेनमेंट एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने कुछ मिनट पहले ही सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है कि अजीत कुमार की फिल्म की वलिमाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। फिल्म दस दिन बाद रिलीज होगी। आपको बता दें कि इससे पहले शाहीद कपूर की फिल्म जर्सी और जूनियर एनटीआर (Jr NTR)-रामचरण (Ram Charan) की फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज हो टाल दिया गया है।
कई जगह बंद हुए सिनेमाघर
दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी हैं। मुंबई समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में जहां येलो अलर्ट जारी करते हुए सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं, मुंबई में रात 8 बजे के बाद सिनेमाघर बंद रहेंगे। कई शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश में 180 से ज्यादा थिएटर बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर मूवी रिलीज की जाती है तो बहुत बड़ा नुकसान होगा।
नहीं लेना चाहते रिस्क
मेगा बजट फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट टाल दी गई है। 7 जनवरी को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचानेवाला थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल इसे रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि, अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। मल्टी स्टारर फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) लीड रोल में है। वहीं, प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) को मेकर्स 14 जनवरी को रिलीज कर रहे थे। अब ये फिल्म का भी इस वक्त रिलीज होना भी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान
सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर
Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।