350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान

दिसंबर 2021 में आई साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसी बीच खबर आ रही है कि हाल ही में रूस में रिलीज हुए ये फिल्म वहां के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) की रिलीज को सालभर पूरा हो गया है। दिसंबर 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी। आपको बता दें कि फिल्म ने करीब 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म के सालभर पूरे होने के मौके पर इसे 8 दिसंबर को रूस के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसी बीच जो खबर सामने आ रही है वह बहुत ही चौंकाने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रूस के बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं फिल्म रिलीज से पहले रूस में प्रमोशन के लिए जो खर्चा किया गया था उससे भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। Tracktollywood.com की रिपोर्ट की मानें तो 8 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा को महज 3 दिन के अंदर ही रूस के सिनेमाघरों से हटा दिया गया। 


पुष्पा के प्रमोशन से हुआ इतने करोड़ का नुकसान
इंडियन बॉक्स ऑफिस और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में फिल्म की सक्सेस को देखते हुए रूस में फिल्म का जो हाल हुआ वो वास्तव में चौंकाने वाला है। मेकर्स को 3 करोड़ का नुकसान हुआ है, जो फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान खर्च किए गए थे। आपको बता दें कि रूस में फिल्म की रिलीज से पहले स्टार कास्ट अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने मेकर्स के साथ प्रमोशन करने पहुंचे थे, जिसकी फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

Latest Videos


पुष्पा 2 के ओवरसीज राइट्स की कीमत
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिलहाल, फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वंस को हैदराबाद की रमोजी फिल्म सिटी में फिल्माया जा रहा है। इसी खबर आ रही है कि पुष्पा 2 के ओवरसीज राइट्स के लिए मेकर्स को जबदरदस्त कीमत भी ऑफर हो रही है। कहा जा रहा कि पुष्पा का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगा तो मेकर्स भी इसका पूरा फायदा उठाना चाह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स द्वारा फिल्म के ओवरसीज राइट्स के लिए 80 करोड़ से ज्यादा की कीमत मांगी जा रही है। Tracktollywood.com की रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली की फिल्म आरआरआर को ओवरसीज राइट्स के तहत 70 करोड़ रुपए मिले थे। 


- आपको बता दें कि पुष्पा 2 को लार्ज स्केल पर बनाने का फैसला मेकर्स द्वारा लिया गया है। सीक्वल का बजट करीब 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म में काम करने अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस 100 करोड़ रुपए कर दी है। फिल्म के  सीक्वल को भी सुकुमार ही डायरेक्ट रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल

KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video