फिर फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका, मात्र 48 की उम्र में अब इस डायरेक्टर का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

रोज कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन कोरोना की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो रही है। खबर है कि साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर केआर सच्चिदानंदन उर्फ सैची का कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 48 साल के थे। सैची की हालत काफी दिनों से ठीक नहीं थी। 16 जून को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें त्रिसूर में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सीटी स्कैन की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक का हाइपोक्सिक ब्रेन डैमेज हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 11:31 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन कोरोना की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो रही है। भारत में इसका असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार द्वारा अब लॉकडाउन खत्म कर राहत दी गई है। राहत मिलने के बाद भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर केआर सच्चिदानंदन उर्फ सैची का कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 48 साल के थे। 

3 दिन पहले आया था हार्ट अटैक
सैची की हालत काफी दिनों से ठीक नहीं थी। 16 जून को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें त्रिसूर में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर ने एक अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी। सैची को केरल के त्रिशूर के जुबली मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने कथित तौर पर आधिकारिक बयान दिया कि वे आईसीयू में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।


डायरेक्टर का हुआ था हाइपोक्सिक ब्रेन डैमेज 
मलयालम फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' के डायरेक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे। कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सैची का रात 9.30 बजे निधन हो गया। सीटी स्कैन की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक का हाइपोक्सिक ब्रेन डैमेज हुआ था।


स्क्रीनराइटर भी थे सैची
साउथ इंडस्ट्री के फेसम डायरेक्टर्स में से एक सैची एक स्क्रीनराइटर भी थे। सैची को पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' के लिए जाना जाता था। इस फिल्म में उनके डायरेक्शन की खूब सराहना हुई थी। सैची ने मलयालम फिल्म 'अनारकली' से डेब्यू किया था। इसके बाद सैची ने 'अय्यपनम कोशियुम' को डायरेक्टर किया था। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन बतौर लीड एक्टर नजर आये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। 

Share this article
click me!