Sathyaraj Health Update: Corona से जूझ रहे कटप्पा को अस्पताल से मिली छुट्टी, सेहत में तेजी से हो रहा सुधार

फिल्म बाहुबली (Bahubali) में कटप्पा (Katappa) का रोल करने वाले एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था। हालांकि, अब सत्यराज की सेहत में सुधार हो रहा है और इसी के चलते 10 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मुंबई। फिल्म बाहुबली (Bahubali) में कटप्पा (Katappa) का रोल करने वाले एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था। हालांकि, अब सत्यराज की सेहत में सुधार हो रहा है और इसी के चलते 10 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले हफ्ते उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द ही काम पर लौट सकते हैं।

सत्यराज (Sathyaraj) के बेटे सिबी के मुताबिक, उनके पिता को सोमवार रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कुछ दिन आराम करने के बाद वो दोबारा काम पर लौट सकेंगे। सिबी ने ट्वीट के जरिए बताया- अप्पा को सोमवार रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। सिबी ने बताया कि उनके पिता अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। अगर वो किसी प्लेटफॉर्म पर एंटर करते भी हैं तो उनका ब्लू टिक वाला वैरिफाइड अकाउंट होगा। इसलिए किसी अन्य अकाउंट को अनफॉलो, ब्लॉक या रिपोर्ट करें, जो उनके होने का दावा करते हैं। बता दें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सत्यराज के अलावा प्रियदर्शन, महेश बाबू और अरुण विजय भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

Latest Videos

सत्यराज ने 43 साल पहले शुरू किया था करियर : 
1978 में आई फिल्म 'सत्तम एन कईइल' से सत्यराज (Sathyaraj) ने बतौर एक्टर फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद वे प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम करने लगे। हालांकि लीड एक्टर के तौर उन्होंने 1985 में आई फिल्म 'सावी' में काम किया था। एक्टिंग की दुनिया में रखने वाले सत्यराज ने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता और डॉन का किरदार निभाया था। बता दें कि सत्यराज कटप्पा के रोल के लिए डायरेक्टर राजमौली की पहली पसंद नहीं थे। सबसे पहले ये रोल मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को ऑफर किया गया था। हालांकि बाद में मोहनलाल ये फिल्म नहीं कर पाए और इस फिल्म में सत्यराज की एंट्री हो गई। वे अब तक 200 से ज्यादा तमिल, तेलुगु और हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

हाल ही में इन सेलेब्स को हुआ कोरोना : 
इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह और वरुण सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें
Amrapali Dubey Birthday: ऐसा मिला था इस भोजपुरी हीरोइन को पहला ब्रेक, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड

Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम

Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम

Bigg Boss 15: कोरोना की चपेट में आए बिग बॉस, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन, अब कैसे चलेगा शो?

Mohit Malik का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव, Nakuul Mehta-Kishwer Merchant के बच्चे भी संक्रमित

इतने स्क्वेयर फीट में फैला है Hrithik Roshan का आलीशान घर, कुछ इस तरह रखा है सजाकर, Inside Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts