बिग बॉस तमिल की एक्ट्रेस याशिका आनंद सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, दोस्त की मौके पर ही हुई मौत

Published : Jul 25, 2021, 10:41 AM ISTUpdated : Jul 25, 2021, 10:45 AM IST
बिग बॉस तमिल की एक्ट्रेस याशिका आनंद सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, दोस्त की मौके पर ही हुई मौत

सार

तमिल फिल्म एक्ट्रेस याशिका आनंद (Yashika Aannand) एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं। रोड एक्सीडेंट मे याशिका की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण हादसा तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ। बताया जा रहा है कि याशिका अपने दोस्तों के साथ महाबलीपुरम से चेन्नई लौट रही थीं। 

मुंबई/चेन्नई। तमिल फिल्म एक्ट्रेस याशिका आनंद (Yashika Aannand) एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं। रोड एक्सीडेंट मे याशिका की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण हादसा तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ। बताया जा रहा है कि याशिका अपने दोस्तों के साथ महाबलीपुरम से चेन्नई लौट रही थीं। चेन्नई के बाहरी इलाके में उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में कुल 4 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार चारों लोग शराब के नशे में थे। तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एक ओवरस्पीड एसयूवी ईसीआर रोड पर जा रही थी। कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। एक्सीडेंट में कार भी पूरी तरह डैमेज हो गई है। 


 
कौन हैं याशिका आनंद : 
यश‍िका आनंद तमिल के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो तमिल बिग बॉस में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम मॉडल बनने के बाद एक्ट‍िंग में किस्मत आजमाई। यश‍िका को 2016 में फिल्म 'ध्रुवंगल पथिनारू' से बड़ा ब्रेक मिला( 2018 में वे बिग बॉस तमिल के सीजन 2 में नजर आईं थी। यश‍िका मीटू कैंपेन की वजह से भी सुर्खियों में रहीं। 2018 में उन्होंने कहा था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में काम देने के बदले सेक्सुअल डिमांड की थी। 


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर