
मुंबई. कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) की मौत के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजाजी नगर स्थित डॉ. शेट्टी कॉस्मेटिक क्लिनिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। 16 मार्च को 21 साल की चेतना की मौत के बाद उनके पिता वरदराजू ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर्स द्वारा की गई लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान चली गई।
पुलिस ने अपने बयान में यह कहा
नॉर्थ डिविजन, बेंगलुरु के डिप्टी पुलिस कमिश्नर विनायक पाटिल ने बताया, "यह इलाज में हुई लापरवाही से अप्राकृतिक मौत का मामला है। रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और हमने एक्ट्रेस की मौत के संदेह में डॉ. शेट्टी कॉस्मेटिक क्लिनिक के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। मेडिकल रिपोर्ट सबमिट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
घरवालों की बात न मानना पड़ा एक्ट्रेस को भारी
21 साल की चेतना फैट रिमूवल सर्जरी के लिए क्लिनिक में भर्ती हुई थीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चेतना ने सर्जरी के लिए घरवालों से परमिशन मांगी थी। लेकिन जब वे इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन्होंने अपनी जिद पूरी करने के परिवार के खिलाफ जाकर सर्जरी कराने का फैसला लिया। सर्जरी के बाद चेतना के फेफड़ों में पानी भर गया और फिर हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
पिता का दर्द- मेरी बेटी एकदम ठीक थी
चेतना की मौत के बाद उनके पिता वरदराजू ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था, "मेरी बेटी अस्पताल की लापरवाही के कारण मर गई। डॉक्टर्स ने बिना परिवार की सहमति और अपर्याप्त इक्विपमेंट्स के साथ सर्जरी की। मेरी बेटी स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट थी। वह एकदम ठीक थी। वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई थी।"
चेतना के पिता ने आगे बताया, "किसी ने मेरी बेटी को सलाह दी कि उसकी कमर पर बहुत ज्यादा फैट जमा हो गया है। इसके बाद वह बिना किसी फैमिली मेंबर की सुने सर्जरी के लिए चली गई। मैं अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।" वरदराजू की शिकायत के बाद अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे बंद कर दिया गया है।
चेतना ने टीवी पर 'गीता दोरेसनी' और 'ओलाविना निदाना' जैसे सीरियल्स में काम किया था। वे कन्नड़ फिल्म 'हवायामी' में भी नजर आई थीं।
और पढ़ें...
Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र
21 साल की एक्ट्रेस Chethana Raj की मौत, वजन घटाने के लिए कराई थी सर्जरी
खूबसूरत अभिनेत्री लेकिन मौत उतनी ही खतरनाक, फोटो में देखें कितनी ग्लैमरस थी सहाना की लाइफ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।