90 Cr लगाए, फिल्म में सलमान खान को लिया फिर भी पहले दिन BOX OFFICE पर फुस्स हुई चिरंजीवी की गॉडफादर

साउथ फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 5 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दिन का कमाई का आंकड़ सामने आया है। कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 6, 2022 3:50 AM IST / Updated: Oct 06 2022, 09:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गॉडफादर (GodFather) 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर जोर-शोर से प्रमोशन किया गया था। इतना ही नहीं फिल्म का प्रमोशन चिरंजीवी मुंबई तक आए थे,. लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं हुआ। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो बहुत ही निराशाजनक है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 18 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म का हिंदी बेल्ट में तो और भी बुरा हाल रहा है। हिंदी बेल्ट में फिल्म महज 80 लाख रुपए की कमा पाई। आपको बता दें कि चिरंजीवी ने फिल्म ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को भी लिया था। सलमान को फिल्म में लेकर उन्होंने मूवी को हिट करने माइंड गेम खेला था, लेकिन इसका भी कमाई पर कोई फायदा नहीं हुआ।


सलमान खान का फिल्म में कैमियो
आपको बता दें कि आजकल ये चलन जोरों पर चल रहा है कि बॉलीवुड वाले फिल्म हिट कराने साउथ स्टार्स को फिल्मों में कास्ट कर रहे है तो साउथ वाले भी ऐसा ही कुछ फंडा अपना रहे है। इसी बीच रिलीज हुई साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में सलमान खान कैमियो कर रहे है। चिरंजीवी ने सलमान के साथ मिलकर फिल्म का प्रमोशन भी किया था। हालांकि, इससे फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ। बता दें कि कुछ महीने पहले रिलीज हुई चिरंजीवी की फिल्म आचार्य, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, उसने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तगड़ी कमाई की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो आचार्य ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए कमाए थे। 


हिंदी बेल्ट में भी नहीं चला गॉडफादर का जादू
फिल्म को हिंदी बेल्ट में हिट कराने चिरंजीवी ने सलमान खान को फिल्म में कास्ट किया, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिला। फिल्म हिंदी बेल्ट में सिर्फ 80 लाख रुपए का ही बिजनेस कर पाई। बता दें कि फिल्म गॉडफादर का प्रोडक्शन राम चरण, एनवी प्रसाद और आरबी चोपड़ा ने कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले किया गया था। आपको बता दें कि ये फिल्म 2019 में आई मलयालम फिल्म लूसिफर का रीमेक थी। बता दें कि 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में काम करने चिरंजीवी ने 45 करोड़ रुपए फीस ली। 

 

ये भी पढ़ें

जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां

500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने

पत्नी को अकेला छोड़ ऋचा-अली के रिसेप्शन में पहुंचे विक्की कौशल, ऋतिक रोशन ने GF संग दिए पोज, PHOTOS

सलमान-शाहिद-अजय सब निकले फिसड्डी, Dussehra पर रिलीज इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल घुमा देगा माथा

ऋतिक रोशन की इन 6 फिल्मों के आगे ढेर Vikram Vedha, नहीं तोड़ पाई BOX OFFICE पर बना ये रिकॉर्ड

Share this article
click me!