
एंटरटेनमेंट डेस्क. ओडिया भाषा के पॉपुलर सिंगर मुरली मोहपात्रा प्रसाद (Murali Mohapatra Prasad) के अचानक निधन ने म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। 59 साल के मुरली का निधन उस वक्त हुआ, जब वे एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे। रिपोर्ट्स में फैमिली मेंबर्स के हवाले से लिखा है कि परफॉर्मेंस के दौरान मुरली गिरे और उनका निधन हो गया।
चार गाने गाकर चल बसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मूलरूप से जयपोर के रहने वाले मुरली मोहपात्रा प्रसाद परफॉर्मेंस के पहले से ही कुछ अवस्थ थे। उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान चार गाने गाए और फिर चेयर पर बैठ गए। लेकिन जब वे गिर पड़े तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुरली के भाई ने की पुष्टि
मुरली मोहपात्रा प्रसाद के भाई बिभूति प्रसाद मोहपात्रा ने एक बातचीत में बताया कि उनका निधन रविवार रात को हुआ और उन्हें हार्ट अटैक आया था। दिग्गज सिंगर के अचानक निधन से सबका दिल टूट गया है। जैसे ही मुरली के निधन की खबर सामने, वैसे ही कई दिग्गज राजनेताओं, सेलिब्रिटीज और सिंगर के फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताना शरू कर दिया। मुरली को श्रद्धांजलि देते हुए ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "पॉपुलर सिंगर मुरली मोहपात्रा के निधन से दुखी हूं। उनकी मधुर आवाज़ हमेशा श्रोताओं के दिलों में गूंजती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति मेरी संवेदना।"
लोगों को आई केके की याद
बताया जा रहा है कि इवेंट में हिस्सा लेने से पहले मुरली मोहपात्रा प्रसाद ने वहां मौजूद ऑडियंस को जानकारी दे दी थी कि वे अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें कोऑपरेट किया जाए। मोहपात्रा के निधन के बाद म्यूजिक लवर्स को सिंगर केके की याद आ गई है, जो इसी तरह मई 2022 में कोलकाता में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान दुनिया को अलविदा कह गए थे।
सरकारी कर्मचारी भी थे प्रसाद
बात मुरली मोहापात्रा प्रसाद की करें तो उन्हें जयपोर का अक्षय मोहंती कहा जाता था। सिंगर होने के साथ-साथ वे सरकारी कर्मचारी भी थे। वे जयपोर के सब कलेक्टर ऑफिस में बतौर क्लर्क काम कर रहे थे और 9 महीने बाद ही उनका रिटायर्मेंट था।
और पढ़ें...
महिला पत्रकार ने माइक पर लगाया कंडोम, VIRAL VIDEO देख लोगों ने पूछा- असली प्लान क्या था?
7 PHOTOS: कौन हैं साउथ की ये खूबसूरत ऐश्वर्या, जो 'PS1' में बच्चन बहू को दे रही हैं टक्कर
भरे पांडाल में जया बच्चन पर चिल्ला पड़ीं काजोल! VIDEO देख लोग बोले- सिर्फ उनमें ही ऐसी हिम्मत है
GodFather: बजट का आधा पैसा तो चिरंजीवी की जेब में गया, सलमान खान की फीस भी कर देगी हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।