भरे पांडाल में जया बच्चन पर चिल्ला पड़ीं काजोल! VIDEO देख लोग बोले- सिर्फ उनमें ही ऐसी हिम्मत है

जया बच्चन और काजोल ने फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी गम' में साथ काम किया है। फिल्म में जया बच्चन ने काजोल की सास का रोल निभाया था। अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, करीना कपूर और ऋतिक रोशन की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी।

| Updated : Oct 03 2022, 07:07 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स मां दुर्गा की भक्ति में डूबे नजर आए। जुहू स्थित एक दुर्गा पांडाल में कई बॉलीवुड सेलेब्स जमा हुए, जिनमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), काजोल (Kajol), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मौनी रॉय (Mouni Roy), शरबानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसे दिग्गज शामिल थे। इस दौरान सभी के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली। मौके से जया बच्चन और काजोल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काजोल मजाक-मजाक में उंगली दिखाते हुए जया पर चिल्लाती नजर आ रही हैं।

काजोल बोलीं- मास्क निकालना पड़ेगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल पांडाल में जया बच्चन से सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलती हैं। इस दौरान जया के मुंह पर मास्क लगा होता है, जिसके कारण उनका चेहरा नहीं दिखता। इस पर काजोल मजाक-मजाक में उन्हें उंगली दिखाते हुए कहती हैं, "मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे जो भी हो।" इस पर जया अपना मास्क निकालती है और मुस्कराते हुए पोज देती हैं। लेकिन लोगों को काजोल का अंदाज़ और जया की मुस्कान दोनों ही देखकर हैरानी हो रही है।

इंटरनेट यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "काजोल को देखना हमेशा मजेदार होता है। देखिए वे जया जी पर चिल्ला रही हैं। हाहाहा।" एक यूजर का कमेंट है, "सिर्फ काजोल ही जया बच्चन के साथ ऐसा कर सकती हैं। हिम्मत।" एक यूजर ने लिखा है, "जया बच्चन सब पर चिल्लाती हैं, काजोल जया बच्चन पर चिल्लाती हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "हाहाहा, सिर्फ काजोल ही ऐसी हैं, जिनमें मैम से इस तरह बात करने की हिम्मत है।" 

वहीं,  जया बच्चन की चेहरे की मुस्कराहट देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "जया बच्चन मीडिया के सामने पहली बार मुस्कराते हुए। वरना तो गुस्सा करती दिखती है।" एक यूजर का कमेंट है, "पहली बार जया बच्चन मीडिया के सामने हंसती हुई दिखी हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "मीडिया वाले सोच रहे हैं- अरे जया मैडम को हंसी भी आती है।"

और पढ़ें...

GodFather: बजट का आधा पैसा तो चिरंजीवी की जेब में गया, सलमान खान की फीस भी कर देगी हैरान

Adipurush के टीजर में रावण को देख चकराया लोगों का माथा, पूछा- इसे अलाउद्दीन खिलजी क्यों बना दिया?

VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

आखिर 'ब्रह्मास्त्र' ने तोड़ डाला 'KGF Chaper 2' की कमाई का यह रिकॉर्ड, लेकिन नहीं दे पाएगी इस फिल्म को मात

 

Related Video