
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 कन्नड़ फिल्मों के नाम रहा है। 'KGF Chapter 2 ', '777 चार्ली' और 'कांतारा' (Kantara) जैसी पैन इंडिया फ़िल्में ना केवल वर्ल्डवाइड, बल्कि हिंदी बेल्ट में बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ीं और ऐसा लगता है कि सैंडलवुड ने 2023 में भी ऐसा ही कुछ करने की ठान ली है। 2023 के लिए पहली पैन इंडिया कन्नड़ फिल्म का एलान हो गया, जो शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म 'पठान' को टक्कर देने के इरादे से पर्दे पर आ रही है।
26 जनवरी को आ रही 'क्रांति'
हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म 'क्रांति' की, जिसमें कन्नड़ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक दर्शन लीड रोल में दिखाई देंगे। मंगलवार को इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। उनके मुताबिक़, यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दर्शन की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसके राइटर और डायरेक्टर वी. हरिकृष्ण हैं और उन्हीं ने इस फिल्म में म्यूजिक भी दिया है।
दर्शन ने घोषित कीई रिलीज डेट
मंगलवार को दर्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए लिखा, "दुनियाभर में बसे समस्त गौरवान्वित कन्नड़ लोगों को कन्नड़ राज्योत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। कन्नड़ सत्य है, कन्नड़ शाश्वस्त है। हमारी फिल्म 'क्रांति' 26 जनवरी को आपके नजदीक आ रही है। आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे।"
शाहरुख़ की पठान से टक्कर
दर्शन की फिल्म 'क्रांति' का सीधा क्लैश शाहरुख़ खान स्टारर पठान से होगा। दरअसल, शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म 'पठान' 'क्रांति' से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। चूंकि 'पठान' का शाहरुख़ खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, 2022 में कन्नड़ फिल्मों के कंटेंट ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में यह जाहिरतौर पर माना जा सकता है कि 'क्रांति' को अगर क्रिटिक्स का बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है और इसकी माउथ पब्लिसिटी अच्छी होती है तो यह बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' टक्कर दे सकती है।
200 करोड़ में बनी 'पठान'
बात 'पठान' की करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। दूसरी ओर 'क्रांति' में दर्शन के अलावा रचिता राम और रविचंद्रन की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म को कन्नड़ के साथ हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
और पढ़ें...
अक्षय, अजय, आमिर सब फ्लॉप, लेकिन अनुपम खेर की 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमा लिए 480 करोड़ रुपए
धमकियों के बाद सलमान खान को मिली Y+ सुरक्षा, अक्षय कुमार, अनुपम खेर की सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।