सालभर भी नहीं हुआ तलाक को और दूसरी शादी को तैयार नागार्जुन की Ex बहू, ये शख्स कर रहा सामंथा की मदद

Published : Sep 22, 2022, 01:42 PM IST
सालभर भी नहीं हुआ तलाक को और दूसरी शादी को तैयार नागार्जुन की Ex बहू, ये शख्स कर रहा सामंथा की मदद

सार

नागार्जुन की एक्स बहू और साउथ एक्ट्रेस सामंशा रुथ प्रभु को एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा दूसरी की प्लानिंग कर रही है और इसके लिए एक खास शख्स उनकी मदद कर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिलहाल वे एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और कहा जा रहा है कि वे इलाज कराने विदेश जाने वाली है। इसी बीच सामंथा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई हैराना है। रिपोर्ट्स की मानें को सामंथा दूसरी शादी के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि वे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने के बाद फिर से घर बसाने की प्लानिंग कर रही है। सिने जोश में छपी एक खबर की मानें तो सामंथा अपना अतीत भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश में हैं। इस काम में उनका करीबी एक शख्स मदद कर रहा है। कहा जा रहा है कि उनके गुरु सदगुरू जगदीश वासुदेव ने उन्हें दूसरी शादी के लिए तैयार कर लिया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सामंथा ने बयान जारी कर पति नागा से अलग होने की बात करी थी।


गुरु ने दी सामंथा को आगे बढ़ने की सलाह
रिपोर्टस की मानें तो सामंथा के गुरु सदगुरू जगदीश वासुदेव ने उन्हें बीती बातों और अतीत को भुलाकर लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दी है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सामंथा ने भी अपने गुरु की बातों पर विचार करना शुरू कर दिया है। हालांकि, दूसरी शादी को लेकर फिलहाल सामंथा की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहं आया है। आपको बता दें कि जब सामंथा पति से अलग हुई थी तो वह डिप्रेशन में चली गई थी और लंबे समय तक वह इस बात से उभर नहीं पाई थी। इतना ही नहीं डिप्रेशन की वजह से उन्होंने सभी से दूरी भी बना ली थी। धीर-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर आई और उन्होंने दोबारा अपने काम पर फोकस करना शुरू किया। बता दें कि जब सामंथा-नागा के तलाक की खबर सामने आई थी कि तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने सामंथा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। 


चार साल में ही टूट गई सामंथा-नागा की शादी
आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में हैदराबाद में धूमधाम से शादी की थी। कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी शादी की फोटोज अब भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। शादी के बाद कुछ वक्त तो दोनों के बीच अच्छा गुजरा लेकिन फिर दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। हालांकि, दोनों के रिश्तों के बीच चल रही खटपट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई। लेकिन पिछले साल सामंथा ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी शुरू की उससे लोगों को शक होने लगा। पिर आखिरकार उन्होंने अक्टूबर 2021 में अलग होने की बात कन्फर्म कर दी। 

 

ये भी पढ़ें
पति को जान से मारने की कोशिश करने वाली इस एक्ट्रेस का ऐसे बर्बाद हुआ करियर, अब कहां है कोई नहीं जानता

इस मामले में BOX OFFICE पर KGF 2-RRR का मुकाबला कर पाएंगी ब्रह्मास्त्र, इन 4 का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं

स्कूल टाइम में प्रेग्नेंट हो गई थी करीना कपूर! 14 की उम्र में लगा बैठी थी दिल, जानें फिर किया था मां ने

10,293 Cr. की प्रॉपर्टी है SRK-सलमान-आमिर के पास, जानें कौन सबपर भारी, 1 तो कमाता है हर दिन इतने करोड़

BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT

22 साल के करियर में करीना कपूर ने दी 24 FLOP, करोड़ों के बजट की 7 फिल्में लागत वसूलने को तरसी

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?