Samantha Ruth Prabhu के आइटम सॉन्ग पर भड़के लोग, Film Pushpa के इस गाने के खिलाफ हुआ केस दर्ज

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की रिलीज में कुछ ही दिनों बाकी है। हाल ही में फिल्म का एक टाइटम सॉन्ग जारी किया गया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु डांस करती नजर आ रही थी। अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और इसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) की रिलीज में कुछ ही दिनों बाकी है। फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म सुर्खियां बंटोर रही है। इसी बीच हाल ही में फिल्म का एक टाइटम सॉन्ग उ अंतावा उ उ अंताव.. (Oo Antava Oo Oo Antava) जारी किया गया था, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) डांस करती नजर आ रही थी। अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और इसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुरुषों के लिए काम करने वाले एक ऑर्गेनाइजेशन ने इस गाने के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस गाने पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। इस गाने के खिलाफ दायर की गई याचिका में गाने की लिरिक्स पर एतराज जताया गया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये पुरुषों की गंदी सोच को दर्शाता है, जैसे वे हर वक्त केवल सेक्स के बारे में सोचा करते हों।


2 पार्ट में रिलीज होगी फिल्म 
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल प्ले कर रही है। डायरेक्टर सुकुमार की पहली पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 17 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन की टक्कर फहाद फासिल से होगी। वहीं, दूसरे पार्ट के लिए सोनू सूद का नाम सामने आ रहा है। अगर सोनू सूद फिल्म के हां करते हैं तो यह पहली बार होगा जब अल्लू अर्जुन और सोनू सूद बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

Latest Videos


- फिल्म चंदन की तस्करी पर बनी है। चंदन तस्कर के खिलाफ अल्लू अर्जुन जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिली भगत को दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत आंध्र प्रदेश के सेशाचलम के जंगलों से होती है, जिसमें कुछ लोग बड़ी मात्रा में चंदन की तस्करी करते दिखाए गए हैं। अल्लू इस फिल्म में पुष्पा राज का किरदार निभा रहे हैं।


- बता दें कि तमिल, तेलुगु और हिंदी के अलावा मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज करने की तैयारी है। इस बीच फिल्म का दमदार प्रमोशन भी शुरू हो गया है। मेगा बजट के साथ बनी इस फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज है। इस बीच खबर है कि इस फिल्म ने रिलीज पहले ही 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये रकम डिजिटल राइट्स और ओटीटी रिलीज राइट्स के जरिए हासिल की गई है। 

 

ये भी पढ़ें -

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts