Golden Globe Awards 2023: राजामौली की RRR का फिर बजा डंका, फिल्म के गाने नाटू नाटू ने जीता अवॉर्ड

Published : Jan 11, 2023, 08:08 AM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 09:50 AM IST
Golden Globe Awards 2023: राजामौली की RRR का फिर बजा डंका, फिल्म के गाने नाटू नाटू ने जीता अवॉर्ड

सार

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पर अपना कब्जा कर लिया है। गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। इस मौके पर राजामौली के साथ जूनियर एनटीआर और राम चरण मौजूद हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards 2023) का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में किया जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। इस अवॉर्ड फंक्शन में राजामौली के साथ राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) भी मौजूद हैं। इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स शो में दुनियाभर की कई फिल्मों और स्टार्स को नामित किया गया है। वहीं, इंडियन सिनेमा से राजामौली की फिल्म आरआरआर दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है, जिसमें से बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में फिल्म ने जीत हासिल कर ली है। हालांकि, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी का अवॉर्ड पाने से फिल्म चूक गई। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है। जानकारी देते हुए बताया कि 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर के विनर सिंगर एमएम कीरावानी का का गाना नाटू नाटू है। इसके लिए सभी को बधाई हो। 


'नाटू नाटू' गाने ने इन्हें दी कड़ी टक्कर
फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने जबरदस्त डांस किया है। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नाटू नाटू गाने ने टेलर स्विफ्ट के कैरोलिना, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से सियाओ पापा, टॉप गन से लेडी गागा का होल्ड माई हैंड  मैवरिक और ब्लैक पैंथर से लिफ्ट मी अप रिहाना का वाकांडा फॉरएवर से को कड़ी टक्कर देते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया।


इन्हें मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023
बेस्ट सॉन्ग- मोशन पिक्चर- नाटू नाटू- आरआरआर
बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर- कॉलिन फेरल, द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन 
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी): मिशेल यो को एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस 
बेस्ट एक्टर - मोशन पिक्चर- ड्राम- ऑस्टिन बटलर - एल्विस
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर - ड्राम- केट ब्लैंचेट - तारा
बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड: गिलरमो डेल टोरो की फिल्म पिनोकियो
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: क्विंटा ब्रूनसन एबॉट एलिमेंटरी 
बेस्ट टेलीविजन एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलन व्हाइड, द बेयर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर- एंजेला बैसेट - ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - मोशन पिक्चर- के हुई क्वान - एवरिंगथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज- अर्जेंटीना, 1985
बेस्ट पिक्चर - एनिमेटेड- गुइलेर्मो डेल टोरो का पिनोचियो
बेस्ट स्कोर - मोशन पिक्चर- जस्टिन हर्विट्ज - बेबीलोन

 

ये भी पढ़ें
10 साल में साउथ की इस इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?