कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती का 76 साल की उम्र में निधन, साउथ के साथ इन बॉलीवुड फिल्मों में भी किया था काम

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अभिनय शारदे जयंती (Abhinaya Sharade Jayanthi) का सोमवार सुबह निधन हो गया। जयंती 76 साल की थीं। उनके निधन की पुष्टि बेटे कृष्ण कुमार ने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयंती बढ़ती उम्र के चलते होने वाले कॉम्प्लीकेशंस से परेशान थीं। जयंती के निधन पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दुख जताया है।

मुंबई। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अभिनय शारदे जयंती (Abhinaya Sharade Jayanthi) का सोमवार सुबह निधन हो गया। जयंती 76 साल की थीं। उनके निधन की पुष्टि बेटे कृष्ण कुमार ने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयंती बढ़ती उम्र के चलते होने वाले कॉम्प्लीकेशंस से परेशान थीं। जयंती के निधन पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दुख जताया है। बता दें कि जयंती ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

 

बता दें कि तीन साल पहले 2018 में जयंती के निधन की अफवाह उड़ी थी। उस वक्त खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर सफाई दी थी। जयंती ने अपने करियर में कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘तीन बहूरानियां’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’ और ‘गुंडा’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें 7 बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। 

कई बड़े एक्टर्स के साथ नजर आईं जयंती : 
जयंती का जन्म 6 जनवरी, 1945 को कर्नाटक के बेल्लारी में हुआ था। उनके पिता बालसुब्रमण्यम अंग्रेजी के प्रोफेसर थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म Jenu Goodu से की थी, जो कि एक कामयाब फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ मैटिनी मूर्ति डॉ. राजकुमार के साथ Chandavalliya Thota में काम किया। यह फिल्म भी हिट रही। इसके बाद जयंती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जयंती ने रेखा के पिता जैमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'