
एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश (Swathi Sathish) का कहना है कि रूट कैनाल सर्जरी के बाद उनका चेहरा बिगड़ जाने के कारण उन्हें फिल्मों और टीवी सीरियल्स से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने एक बातचीत में यह भी कहा कि वे इस मामले में सर्जरी करने वाले डॉक्टर को लीगल नोटिस भेजने की प्लानिंग कर रही हैं। गौरतलब है कि सोमवार को स्वाति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर द्वारा रूट कैनाल की गलत प्रक्रिया के कारण उनका यह हाल हुआ है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में सर्जरी के कारण उन्हें हुई परेशानी के बारे में खुलकर बताया है।
डॉक्टर ने सलाइन से इंजेक्शन दिया होता तो यह हाल न होता
स्वाति ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि जब उन्होंने दूसरे डेंटिस्ट से परामर्श किया तो पता चला कि पहले जिस डॉक्टर ने उनकी सर्जरी की, उसने उन्हें सोडियम हाइपोक्लोराइट का इजेक्शन दे दिया था। वहीं दूसरे डेंटिस्ट ने उन्हें बताया कि उन्हें पहले एनेस्थीसिया देना चाहिए था, उसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाना चाहिए था। बकौल स्वाति, "जब मुझे सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाया गया तो मैं चीख पड़ी और जोर से रो पड़ी।"
स्वाति ने कहा कि अगर दर्द से उनकी चीख निकलने के बाद डॉक्टर ने सलाइन के जरिए उन्हें इंजेक्शन दिया होता तो उनका यह हाल न होता। लेकिन डॉक्टर ने ऐसा कुछ नहीं किया। बाद में आराम करने घर चली गईं और अगली सुबह जब उठीं तो उनका चेहरा पूरी तरह बदल चुका था।
पूरी तरह ठीक होने में एक महीना और लग सकता है
स्वाति के अनुसार, वे रूट कैनाल कराने 28 मई को डॉक्टर के पास गई थीं, लेकिन चेहरे पर भारी सूजन होने की वजह से वे इसे पूरा नहीं कर पाईं। स्वाति ने यह भी कहा कि 23 दिन बाद वे सर्जरी से रिकवर हो रही हैं। लेकिन अब भी उनके होंठों पर सेंसेशन नहीं है। होंठों का आकार भी बदल चुका है। स्वाति के मुताबिक़ डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में अभी दो हफ्ते से एक महीने का वक्त और लग सकता है। इस बातचीत में स्वाति ने यह दावा भी किया कि सर्जरी के कारण चेहरा बिगड़ने से उनकी नौकरी छूट गई है, मॉडलिंग असाइनमेंट हाथ से निकल गए हैं और कुछ फिल्मों और सीरियल्स के ऑफर भी छिन गए हैं।
डॉक्टर ने स्वाति सतीश के आरोपों को बताया निराधार
डॉक्टर ने स्वाति के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि स्वाति बिना किसी सबूत के उन पर आरोप लगा रही हैं। डॉक्टर ने एक बातचीत में कहा, "वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। पहले उसने कहा कि मैंने उसे सैलिक एसिड का इंजेक्शन लगाया, फिर उसे सैलीसिलिक एसिड बताया। दोनों का इस्तेमाल दांतों के इलाज में नहीं होता है।" डॉक्टर ने यह भी कहा कि स्वाति के साथ जो कुछ हुआ, वह रूट कैनाल ट्रीटमेंट के कॉम्प्लिकेशन की वजह से हुआ है, इसमें चिकित्सकीय लापरवाही कहीं नहीं है।
और पढ़ें...
सर्जरी के बाद ऐसा बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा कि पहचानना हुआ मुश्किल, अब घर से बाहर भी नहीं निकल रही
घर में मिली 32 साल के एक्टर की खून से लथपथ लाश, तीन महीने पहले ही पत्नी ने की थी ख़ुदकुशी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।