16 करोड़ के बजट में बनी Kantara पड़ गई 100 Cr की KGF 2 पर भारी, यूं पछाड़ा BOX OFFICE पर

Published : Oct 14, 2022, 03:39 PM IST
16 करोड़ के बजट में बनी Kantara पड़ गई 100 Cr की KGF 2 पर भारी, यूं पछाड़ा BOX OFFICE पर

सार

साउथ फिल्म कंतारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अपनी रिलीज के साथ कमाई के आंकड़े में भी बढ़ोत्तरी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में टोटल 63 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाएं रखा। आरआरआर (RRR) से शुरू हुआ कमाई का सफर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों कन्नड़ भाषा की फिल्म कंतारा (Kantara) जबरदस्त हंगामा कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते पूरे हो गए है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े में दिन ब दिन बढ़ोत्ती देखने को मिल रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड पर 40 फीसदी ज्यादा कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे वीकेंड फिल्म  37 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 63 करोड़ तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि 16 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में धमाका कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) तक को पछाड़ दिया है। बता दें कि केजीएफ 2 का बजट 100 करोड़ रुपए है।


दो हफ्ते में कमाए 70 करोड़ 
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कंतारा बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने कमाई के मामले में केजीएफ 2 को मात दे दी है। केजीएफ 2 ने दूसरे वीकेंड जहां 34.50 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, कंतारा ने 37 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर उससे लगता है कि ये 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएंगी। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 70 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि फिल्म आज यानी 14 अक्टूबर को  हिंदी और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई। कहा जा रहा है इन दोनों में भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है। 


राणा दग्गुबाती ने की कंतारा की तारीफ
महज 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कंतारा जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर रही है, उसे देखकर क्रिटिक्स भी हैरान है। इतना ही नहीं साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी कंतारा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- कन्नड़ के रिषभ शेट्टी आग है, क्या जबरदस्त और अमेजिंग फिल्म है कंतारा। जो भी इस फिल्म का हिस्सा बना है, उन सभी को बधाई, @shetty_rishab दिल से बधाई। 


- आपको बता दें कि कंतारा ने पहले वीकेंड 26.25 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 4.40 करोड़ कमाए। वहीं, दूसरे शनिवार-रविवार फिल्म ने 6.50 और 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सोमवार-मंगलवार को फिल्म ने 4.75 और 4.69 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे बुधवार-गुरुवार फिल्म ने 4.50 और 4.25 करोड़ की कमाई की। इस तरह से फिल्म ने दूसरे वीकेंड करीब 63 करोड़ रुपए कमाए।

 

ये भी पढ़ें
श्रद्धा आर्य ने वीडियो कॉल पर पति को देख खोला करवा चौथ व्रत, लाल जोड़े में दिखी अंकिता लोखंडे, PHOTOS

सुहाग का चूड़ा-मांग में सिंदूर लगाए कैटरीना कैफ ने मनाया करवा चौथ, देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTOS

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा

75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली  इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?