'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद ही मां बनी नयनतारा तो लोगों ने किए ऐसे सवाल

Published : Oct 10, 2022, 11:25 AM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 11:27 AM IST
'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद ही  मां बनी नयनतारा तो लोगों ने किए ऐसे सवाल

सार

नयनतारा और विग्नेश शिवान इसी साल 9 जून को शादी के बंधन में बंधे। 9 अक्टूबर को उन्होंने ऐलान किया कि वे जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं। अब इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि शादी के महज 4 महीने बाद उनके बच्चों का जन्म कैसे हो गया?

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों की सुपर सितारा नयनतारा (Nayanthara) मां बन गई हैं। नयनतारा के पति विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उनके मुताबिक़, वे जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने हैं। हालांकि, शादी के महज 4 महीने बाद ही बच्चों के जन्म को लेकर लोग नयनतारा और विग्नेश को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, कपल के फैन्स उनका समर्थन करते हुए इन ट्रोलर्स को जवाब भी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

विग्नेश की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "यह साइंस से भी आगे की चीज है।" एक यूजर ने पूछा है, "सेरोगेसी?" एक यूजर का कमेंट है, "बहुत तेज।" एक यूजर का कमेंट है, "यह कैसे संभव है?" एक यूजर का कमेंट है, "उन्होंने बच्चों को गोद लिया है।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "बधाई हो दोनों को। इरुमुगन स्पीड ड्रग का असर।"

वहीं, नयनतारा और विग्नेस को सपोर्ट करने वाले लोगों ने उनके बचाव में कमेंट किए हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "सेरोगेसी या शादी से पहले सेक्स, जो भी हो, इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है।"एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यह जो भी हो सेरोगेसी या अडॉप्टेड। यह उनकी इच्छा है, उनकी फैमिली है, उनके बच्चे हैं। मैं उनके लिए सिर्फ खुशियों, शांति और प्यार की कामना करती हूं।"

एक यूजर ने लिखा है, "यह देखना दुखद है कि कपल को बधाई देने की बजाय ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि कैसे? लोग कब बड़े होंगे और समझेंगे कि यह उनकी चॉइस है। यह किसी की निजी चॉइस है कि प्रेग्नेंट होना है, अडॉप्ट करना है या फिर सेरोगेसी से करना है। जज करना बंद करें और नवजातों का स्वागत करें।"

जून  में हुई थी नयनतारा की शादी

नयनतारा और विग्नेस शिवान की शादी इसी साल 9 जून को महाबलीपुरम में हुई थी और 9 अक्टूबर को उन्होंने अपने बच्चों के जन्म की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की। शादी से पहले नयनतारा और विग्नेश शिवान ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। विग्नेश पेशे से फिल्म डायरेक्टर हैं और उनका अफेयर नयनतारा के साथ 2015 की फिल्म 'Naanum Rowdy Dhaan' के सेट पर शुरू हुआ था। विग्नेश से पहले नयनतारा लगभग साढ़े तीन साल तक फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही हैं।

और पढ़ें...

रेखा ने 14 की उम्र में की थी जिंदगी ख़त्म करने की कोशिश, बच गईं तो मां ने दिए थे 3 ऑफर

BOX OFFICE पर तहलका मचाने आ रहा 500 करोड़ में बनी 'PS1' का दूसरा पार्ट, जानिए कब हो रहा रिलीज?

SHOCKING: प्रोड्यूसर ने उर्फी जावेद पर बनाया बोल्ड सीन का दबाव, नहीं मानीं तो घर पर गुंडे भेजे

मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा! एक तस्वीर ने दे दिया बड़ा सबूत

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में
Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला