शादी के 4 महीने बाद जुड़वां बेटों की मां बनी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, बताया क्या रखा है बच्चों का नाम

Published : Oct 10, 2022, 06:32 AM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 07:03 AM IST
शादी के 4 महीने बाद जुड़वां बेटों की मां बनी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, बताया क्या रखा है बच्चों का नाम

सार

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, नयनतारा जुड़वां बेटों की मां बन गई है। उनके पति विग्नेश शिवन इंस्टाग्राम पर बेटों की फोटोज शेयर कर फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की और बेटों के नाम भी बताए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) शादी के 4 महीने बाद ही मां बन गई है। उनके घर जुड़वां बेटों का जन्म हुआ है। नयनतारा के पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने बेटों के साथ वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर की फोटोज में दोनों बच्चों के नन्हे पैर नजर आ रहे है। पहली फोटो में दोनों अपने बेटों के पैर पकड़े मुस्कराते नजर आ रहे है  वहीं, दूसरी फोटो में दोनों बच्चों के पैरों को चूमते दिख रहे है। विग्नेश ने फोटोज शेयर कर लिखा- नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हम खुश है कि हमें जुड़वा बच्चें हुए। हमारी सभी प्रार्थनाएं और पूर्वजों का आशीर्वाद हमारे पास 2 बच्चों के रूप में आए हैं। हमें हमारे उइरो और उलगाम के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। अब जिंदगी और भी खूबसूरत लग रही है।


उइरो और उलगाम रखे है बेटों के नाम
विग्नेश शिवन ने अपने बेटों की फोटोज शेयर करने के साथ ये भी बता दिया है कि उन्होंने अपने उनका क्या नाम रखा है। बता दें कि उन्होंने अपने बेटों का नाम उइरो और उलगाम रखा है। साथ ही विग्नेश दो फोटो और शेयर की है। इस फोटो में दोनों अपने बेटों के नाजुक पैर पकड़े नजर आ रहे है। दूसरी फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें नयनतारा बेटों के पैर पकड़े बेहद खुश नजर आ रही है. फोटो शेयर विग्नेश ने लिखा- मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करता हूं और तुम तीनों से भी प्यार करता हूं। उनके द्वारा शेयर की फोटोज पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे है। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा शादी के 4 महीने बाद ही मां कैसे बन गई तो बता दें कि कपल के यहां सरोगेसी से बेटों का जन्म हुआ है। 


6 साल की डेटिंग के बाद की शादी
आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन का लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों को ही साथ काम करते-करते प्यारो हो गया। दोनों ने करीब एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया फिर लिव इन में भी रहने लगे। दोनों मार्च 2021 में सगाई की। सगाई करने के करीब सालभर बाद इसी साल जून में दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था। इसमें परिवारवालों के अलावा खास दोस्त शानिल हुए थे। बात नयनतारा के वर्कफ्रंट की करें तो वे शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुके है। डायरेक्टर एटली की ये फिल्म जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें

Amitabh Bachchan के फेमस और धमाकेदार 80 डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया BIG B, दुनिया पर जमाई धाक

VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में
Jana Nayagan Release: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज, इस दिन होगा फैसला