
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की कन्नड़ फिल्म कंतारा (Kantara) की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म ने सिर्फ कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 16 करोड़ के बजट में बनी होम्बले फिल्म्स के बैनर तले वाली कंतारा जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 40 से 50 फीसदी की ग्रोथ की है। हिंदी में डब होकर रिलीज हुए कंतारा ने महज चार दिन में करीब 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म आने वाले दिनों में करीब 15 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। इतना ही नहीं फिल्म अभी देखी और पंसद की जा रही है। शुक्रवार को हिंदी में रिलीज हुए कंतारा इसी दिन आई डॉक्टर जी और कोड नेम तिरंगा को कड़ी टक्कर दे रही है।
200 करोड़ के क्लब में होगी कंतारा
कंतारा ने वीकेंड पर सभी भाषाओं में करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 1.98 करोड़ कमाए थे और फिर 17वें दिन 910 फीसदी प्रॉफिट दर्ज करवाया। रिपोर्ट्स की मानें तो अकेले इंडिया में फिल्म कुल 113 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 142.84 करोड़ की ग्रास कमाई की है और जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेंगी। फिल्म की कमाई की रफ्तार और दर्शकों का उत्साह देखते हुए कहा सकता है कि ये जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
केजीएफ 2 के बाद कंतारा का धमाल
आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के बाद कंतारा एक ऐसी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में केजीएफ 2 तक को मात दे दी है। कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर जहां केजीएफ 2 ने दूसरे वीकेंड जहां 34.50 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, कंतारा ने 37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म की तारीफ राणा दग्गुबाती से लेकर प्रभास और अनुष्का शेट्टी सहित कई साउथ स्टार्स कर चुके हैं। बता दें कि 14 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी डब कर रिलीज किया गया।
ये भी पढ़ें
2200 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी तब्बू की ये 9 फिल्में, 10 साल में किया इतनी मूवीज में काम
पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS
बिंदास जिंदगी जीती थी आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर, PHOTOS में देखें एक्ट्रेस की लाइफस्टाइ
42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई
FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल