साउथ की फिल्म ने एक दिन में की बजट से ज्यादा कमाई, पहले दिन के मुकाबले मिली 900% की ग्रोथ

'कांतारा' का निर्माण 'KGF' जैसी फ़िल्में बना चुकी होम्ब्ले फिल्म्स ने किया है। फिल्म का बजट लगभग 16 करोड़ रुपए है और यह बॉक्स ऑफिस पर 930 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे में पहुंच चुकी है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 17, 2022 5:42 AM IST / Updated: Oct 17 2022, 11:49 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। हाल ही में फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया था और अब इस फिल्म ने अकेले भारत में इस आंकड़े को पार कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने 17वें दिन कमाई का ऐसा इतिहास रचा है, जो आज तक संभवतः कोई भी फिल्म नहीं रच पाई है। आमतौर पर जहां तीसरा सप्ताह आते-आते फिल्मों का कलेक्शन बुरी तरह गिर जाता है, वहीं 'कांतारा' ने इतनी ऊंची छलांग लगाई है कि ट्रेड एक्सपर्ट भी हैरान हैं।

1000 फीसदी की ग्रोथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 30 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को पहले दिन के मुकाबले 100 या 200 फीसदी नहीं, बल्कि 900 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, 17वें दिन इसका कलेक्शन पूरे भारत में लगभग 19.50 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन लगभग 111.94 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है।

ऐसा रहा फिल्म का 17 दिन का कलेक्शन 

पहला सप्ताह : 30.30 करोड़ रुपए

दूसरा सप्ताह : 42.3 करोड़ रुपए

अब तक टोटल : 111.94 करोड़ रुपए

30 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म

30 सितम्बर को 'कांतारा' को सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने तीसरे सप्ताह में 15 अक्टूबर को इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया, जहां यह जबर्दस्त परफॉर्म कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म आज या कल में 150 करोड़ रुपए और जल्दी ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी। 

KGF के मेकर्स की फिल्म

'KGF' फ्रेंचाइजी फेम विजय किरगंदुर ने इस फिल्म को होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। लगभग 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी का है और वे ही इसके राइटर भी हैं। फिल्म में ऋषभ के अलावा किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी और सप्तमी गोवडा की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

एक्ट्रेस के साथ कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी, धमकी भी दी, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

Ex-बॉयफ्रेंड से परेशान होकर 30 साल की एक्ट्रेस ने दे दी जान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेट? सुपरस्टार ने सच्चाई बताई तो भड़क गए लोग

59 साल के सुपरस्टार की इन 10 फिल्मों की फीस कर देगी हैरान, 2 की सैलरी में बन जाएंगी 'KGF 2' जैसी 5 फ़िल्में

 

Share this article
click me!