सरोगेसी विवाद पर नयनतारा-विग्नेश शिवन को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले ही किया था काम

नयनतारा हाल ही में सरोरेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी। उनके पति विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी थी, जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया और सरकार भी इसमें शामिल हो गई। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 17, 2022 1:19 AM IST / Updated: Oct 17 2022, 07:38 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) हाल ही में सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने। बता दें कि उन्होंने शादी के 4 महीने बाद ही बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था और उनका ये फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया। फिर इस मामले में सरकार भी जुड़ गई और जांच के आदेश दिए गए कि कपल ने सरोगेसी के नियमों का पालन किया या नहीं। अब कपल से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है वो वाकई चौंकाने वाली है। दरअसल, कपल ने तमिलनाडु हेल्थ डिपार्टमें में दाखिल हल्फनामे में अपनी शादी और बच्चों से जुड़े कई खुलासे किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हल्फनामे में बताया कि वे छह साल पहले ही अपनी शादी रजिस्टर करवा चुके थे। वहीं, जुड़वा बच्चों के लिए जो सेरोगेट मदर बनी वो नयनतारा की रिलेटिव हैं और दुबई में रहती हैं। इतना ही नहीं वो दुबई में नयनतारा का बिजनेस संभालती है।


सरकार ने दिए थे जांच के आदेश
नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने जैसे ही पेरेंट्स बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी, मामला पर सरकार ने एक्शन लिया था। दरअसल, कपल ने इस साल जून में ही शादी की थी और 4 महीने के अंदर ही दोनों ही माता-पिता बन गए थे तो सरकार ये जानना चाहती थी कि दोनों ने सरोगेसी के माता-पिता बनाने के नियमों का पालन किया या नहीं। नियमों के हिसाब से सेरोगेट मदर कपल की रिश्तेदार होनी चाहिए। वह शादीशुदा हो और उसकी उम्र 25 से 35 साल के बीच हो। वह केवल एक ही बार सरोगेसी मदर बन सकती हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा-विग्नेश के सरोगेसी के पेरेंट्स बनने का मामला जो विवाद में अब क्लियर हो गया है।


सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी गुड न्यूज
आपको बता दें कि विग्नेश शिवन ने पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने बच्चों के वाली फोटोज शेयर की थी और ये भी बताया था कि उनका नाम क्या रखा है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा था- नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है। हमारे जुड़वा बच्चे पूर्वजों का आशीर्वाद हैं। अपने बच्चों के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। उईर और उलगम। बात नयनतारा के वर्कफ्रंट की करें तो वे शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। साउथ डायरेक्टर एटली की ये फिल्म जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें
42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल

एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

FIT रहने सालों से 1 चीज नहीं खाई 74 साल की हेमा मालिनी ने, जानें चमकती स्किन-स्लिम फिगर का राज

BOX OFFICE DISASTER:9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 लाख

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

 

Share this article
click me!