फिल्म फेयर अवार्ड मिलने पर अल्लू अर्जुन की फैमिली ने मनाया जश्न,'पुष्पा' ने फैमली अचीवमेंट की शेयर की तस्वीरें

Published : Oct 15, 2022, 09:58 AM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 10:09 AM IST
फिल्म फेयर अवार्ड मिलने पर अल्लू अर्जुन की फैमिली ने मनाया जश्न,'पुष्पा' ने फैमली अचीवमेंट की शेयर की तस्वीरें

सार

अल्लू अर्जुन को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए सीएनएन का इंडियन ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं इस साल, उनके पिता  फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद को फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Allu Arjun family celebrates on receiving the Filmfare Award : साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन   ( Allu Arjun ) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ समारोह की एक झलक शेयर की है । अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी प 'पुष्पा' फिल्म के एक्टर ने फैंस  को एक पारिवारिक सेलीब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। वहीं उन्होंने एक और तस्वीर में अल्लू और उनके परिवार की अचीवमेंट को दर्शाया है ।

 


एक साथ कई अवार्ड का ऐलान
सुकुमार की फिल्म में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, अल्लू अर्जुन को SIIMA अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवार्ड साउथ मिला। अल्लू अर्जुन को भारतीय फिल्म में उनके योगदान के लिए सीएनएन का इंडियन ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं इस साल, उनके पिता  फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद को फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है।

 

अल्लू रामलिंगैया को किया याद
अपने दादा, दिवंगत तेलुगु एक्टर अल्लू रामलिंगैया ( telugu actor allu ramalingaiah) की 99वीं जयंती के मौके पर, अल्लू फैमिली ने अपने सपनों के प्रयास, अल्लू स्टूडियो( Allu Studio ) का इनाग्रेशन  किया। इसी दिन, परिवार ने अल्लू रामलिंगैया पर बेस्ड एक पुस्तक भी प्रकाशित की है। वहीं अल्लू द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में, अल्लू परिवार सेलीब्रेशन में उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा, उनके माता-पिता, बच्चे और बगीचे में बैठे अन्य लोग शामिल हैं। कम रोशनी में ली गई  तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "फैमिली सेलिब्रेशन।" 

 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू
वर्तमान में, अल्लू अर्जुन 'पुष्पा' की बंपर सक्सेस का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है । इस मूवी ने हिंदी बेल्ट में बंपर कमाई की है। इस फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन ने भारत के घर-घर में पहचान स्थापित कर ली है। उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।  

ये भी पढ़ें-
'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु
हेमा मालिनी एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?