
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल दिवाली पर पहले ही अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भिड़ंत तय है। उनकी फ़िल्में क्रमशः 'थैंक गॉड' (Thank God) और 'राम सेतु' (Ram Setu) 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और बड़े सुपरस्टार की फिल्म जुड़ गई है। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म 'मोंस्टर'(Monster) की, जो इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
मोहनलाल ने एलान की रिलीज डेट
खुद मोहनलाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, "मोंस्टर को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है।21 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगी।"
क्राइम थ्रिलर फिल्म है 'मोंस्टर'
बात मोंस्टर की करें तो यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे वैसाख ने निर्देशित किया है, जिसका ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म में मोहनलाल लकी सिंह नाम के एक मिस्टीरियस शख्स का रोल कर रहे हैं, जिसकी पुलिस को तलाश है। ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक अज्ञात कातिल के बारे में है, जो दूसरे मोंस्टर की तलाश कर रहा है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा लीना, हनी रोज, सिद्दीकी और सुदेव नायर कि भी अहम भूमिका है। तेलुगु फिल्मों की स्टार लक्ष्मी मंचू की यह पहली मलयालम फिल्म है, जो मोहन बाबू की बेटी हैं। फिल्म का संगीत दीपक देव ने दिया है।
'12th मैन' में दिखे थे पिछली बार
बात मोहन लाल की अन्य फिल्मों की करें तो उन्हें पिछली बार '12th मैन' में देखा गया था, जिसे 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने निर्देशित किया था। इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी। यह फिल्म 20 मई को OTT पर रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'अलोन', 'ओलावुम थ्रीवुम', 'बैरोज', ''राम : पार्ट 1' और 'L2: एम्पुरान' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
'दृश्यम' का तीसरा पार्ट ला रहे मोहललाल
मोहनलाल ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की फ्रेंचाइजी का एलान किया है। उनके मुताबिक़, जल्दी ही इसका तीसरा पार्ट लोगों के सामने आएगा। फिल्म के दूसरे पार्ट को हिंदी में बनाया जा रहा है, जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू नजर आएंगे। यह फिल्म नवम्बर में सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी के अलावा इसका निर्माण कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी हो रहा है।
और पढ़ें....
Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
Doctor G Movie Review: ना कहानी में दम, ना डायरेक्शन खास, देखने के लिए भी चाहिए कम से कम 18 की उम्र
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।