अक्षय की 'रामसेतु' और अजय की 'थैंक गॉड' को टक्कर देने आ रही साउथ के सुपरस्टार की फिल्म, आ गई रिलीज डेट

Published : Oct 14, 2022, 05:58 PM IST
अक्षय की 'रामसेतु' और अजय की 'थैंक गॉड' को टक्कर देने आ रही साउथ के सुपरस्टार की फिल्म, आ गई रिलीज डेट

सार

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' के क्लैश को लेकर काफी बज बना हुआ है। ऐसे में इनके साथ साउथ इंडियन फिल्म का रिलीज होना निश्चित तौर पर दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल दिवाली पर पहले ही अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भिड़ंत तय है। उनकी फ़िल्में क्रमशः 'थैंक गॉड' (Thank God) और 'राम सेतु' (Ram Setu) 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और बड़े सुपरस्टार की फिल्म जुड़ गई है। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल  (Mohanlal) की फिल्म 'मोंस्टर'(Monster) की, जो इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

मोहनलाल ने एलान की रिलीज डेट

खुद मोहनलाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, "मोंस्टर को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है।21 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगी।"

क्राइम थ्रिलर फिल्म है 'मोंस्टर'

बात मोंस्टर की करें तो यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे वैसाख ने निर्देशित किया है, जिसका ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म में मोहनलाल लकी सिंह नाम के एक मिस्टीरियस शख्स का रोल कर रहे हैं, जिसकी पुलिस को तलाश है। ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक अज्ञात कातिल के बारे में है, जो दूसरे मोंस्टर की तलाश कर रहा है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा लीना, हनी रोज, सिद्दीकी और सुदेव नायर कि भी अहम भूमिका है। तेलुगु फिल्मों की स्टार लक्ष्मी मंचू की यह पहली मलयालम फिल्म है, जो मोहन बाबू की बेटी हैं।  फिल्म का संगीत दीपक देव ने दिया है।

'12th मैन' में दिखे थे पिछली बार

बात मोहन लाल की अन्य फिल्मों की करें तो उन्हें पिछली बार  '12th मैन' में देखा गया था, जिसे 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने निर्देशित किया था। इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी। यह फिल्म 20 मई को OTT पर रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'अलोन', 'ओलावुम थ्रीवुम', 'बैरोज', ''राम : पार्ट 1' और 'L2:  एम्पुरान' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

'दृश्यम' का तीसरा पार्ट ला रहे मोहललाल

मोहनलाल ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की फ्रेंचाइजी का एलान किया है। उनके मुताबिक़, जल्दी ही इसका तीसरा पार्ट लोगों के सामने आएगा। फिल्म के दूसरे पार्ट को हिंदी में बनाया जा रहा है, जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू नजर आएंगे। यह फिल्म नवम्बर में सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी के अलावा इसका निर्माण कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी हो रहा है।

और पढ़ें....

प्रभास की 'ADIPURUSH' पर भड़का साउथ इंडियन स्टार, बताया क्यों हो रही 500 Cr में बनी इस फिल्म की किरकिरी?

Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

महीने भर में सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादीशुदा जिंदगी में फिर तूफ़ान, राजीव सेन ने चारू असोपा को किया ब्लॉक!

Doctor G Movie Review: ना कहानी में दम, ना डायरेक्शन खास, देखने के लिए भी चाहिए कम से कम 18 की उम्र

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?