KGF 2 के बाद अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली सैंडलवुड फिल्म बनी Kantara, जानें कलेक्शन

Published : Dec 12, 2022, 10:41 AM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 10:42 AM IST
KGF 2 के बाद अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली सैंडलवुड फिल्म बनी Kantara, जानें कलेक्शन

सार

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा ने अपनी रिलीज के साथ रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। इसी बीच सामने आी ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कंतारा, केजीएफ 2 के बाद वर्ल्डवाइड अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सैंडलवुड फिल्म बन गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कंतारा (Kantara) ने केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) को पछाड़ते हुए कर्नाटक में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच है। इतना ही नहीं ये फिल्म केजीएफ 2 के बाद वर्ल्डवाइड अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सैंडलवुड फिल्म बनी है। आपको बता दें कि कंतारा अब अपने 11वें वीक में है और इसका बॉक्स ऑफिस रन लगभग पूरा हो चुका है। फिल्म के डिजिटल रिलीज के बाद इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन फिर भी इसने अच्छी खासी कमाई की। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 361 करोड़ रुपए कमाए और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसने 36 करोड़ रुपए की कमाई की। ओवर ऑल बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 397 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 


कंतारा ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
फिल्म कंतारा ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था। इसी साल 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले साउथ के सिनेमाघरों में धाक जमाई और उसके बाद हिंदी बेल्ट में शानदार परफॉर्म किया। बता दें कि फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए और कई माइलस्टोन पार किए, लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इसने कर्नाटक में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया। यह फिल्म केजीएफ 2 के ठीक बाद अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सैंडलवुड फिल्म बनी है। फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपए से ओपनिंग डे पर शुरुआत की थी। ये आंकड़ा दिसंबर आते-आते 200 गुना बढ़ गया। 


ओटीटी पर भी रिलीज हुई कंतारा
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 दिसंबर को रिलीज की गई। आपको बता दें कि कंतारा पहले कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म को हिंदी में दिखाने के लिए नेटफ्लिक्स ने जिम्मा उठाया। आपको बता दें कि फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्टर किया है और वह ही फिल्म में लीड एक्टर भी हैं। फिल्म की कहानी 1847 के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इसमें माइथोलॉजी और रियलिटी को दिखाया गया है।


ऐसा रहा कंतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कर्नाटक - 173.25 करोड़ रुपए
एपी/टीएस - 59 करोड़ रुपए
केरल - 18.50 करोड़ रुपए
तमिलनाडु - 11.75 करोड़ रुपए
शेष भारत - 98.50 करोड़ रुपए
इंडिया- 361 करोड़ रुपए
ओवरसीज- $4,360,000  यानी 36 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड- 397 करोड़ रुपए

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई

एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?