'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' पर भारी पड़ी साउथ की यह छोटी फिल्म, 3 दिन में ही निकाल ली आधी से ज्यादा लागत

कोरोना महामारी के बाद से जबसे सिनेमाघर खुले हैं, तभी से साउथ इंडियन फ़िल्में सरप्राइज पैकेज बनकर सामने आ रही हैं और बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ रही है।अब छोटे बजट की फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। 

Gagan Gurjar | Published : Aug 16, 2022 11:42 AM IST / Updated: Aug 16 2022, 05:27 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस (BOX OFFICE) पर एक बार फिर साउथ इंडियन सिनेमा ने अपने कंटेंट के दम पर बाजी मार ली है। 13 अगस्त को रिलीज हुई निखिल सिद्धार्थ स्टारर तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) इससे दो दिन पहले (11 अगस्त को)  रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) को न सिर्फ कड़ी टक्कर दे रही है, बल्कि कमाई के मामले में भारी भी पड़ रही है। खास बात यह है कि 'कार्तिकेय 2' का निर्माण महज 30 करोड़ रुपए में हुआ है। जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' 180 करोड़ रुपए और 'रक्षा बंधन' 70 करोड़ रुपए में बनी है। 

'कार्तिकेय 2' ने तीन दिन में कर ली बजट की आधी रिकवरी

'कार्तिकेय 2' ने महज तीन दिन यानी 13, 14 और 15 अगस्त की कमाई में ही बजट की आधी से से ज्यादा रिकवरी कर ली है। तीन दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 17.9 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ डब करके हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है और इसमें अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर, श्रीनिवास रेड्डी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

ऐसा रहा फिल्म के तीनों दिनों का कलेक्शन

क्र.दिनहिंदी कलेक्शनतेलुगु कलेक्शनकुल कलेक्शन
1शनिवार (13 अगस्त)0.07 करोड़ रुपए4.97 करोड़ रुपए5. 04 करोड़ रुपए 
2रविवार (14 अगस्त)0.28 करोड़ रुपए 5.51 करोड़ रुपए 5.79 करोड़ रुपए 
3सोमवार (15 अगस्त)0.88 करोड़ रुपए 6.19 करोड़ रुपए 7.07 करोड़ रुपए 
 ग्रैंड टोटल1.23 करोड़ रुपए 16.67 करोड़ रुपए 17.9 करोड़ रुपए 

इतनी रही लाल सिंह चड्ढा की कमाई

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स स्टारर हॉलीवुड मूवी 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। 'लाल सिंह चड्ढा' पांच दिन में अपने बजट का लगभग 25 फीसदी हिस्सा ही निकाल पाई है। फिल्म का पांच दिन का कलेक्शन ऐसा रहा:-

क्र, दिन कमाई (लगभग)
1   गुरुवार (11 अगस्त) 11.50 करोड़ रुपए
 शुक्रवार (12 अगस्त) 7.00 करोड़ रुपए
3शनिवार (13 अगस्त)8.50 करोड़ रुपए
रविवार (14 अगस्त) 10.00 करोड़ रुपए 
5सोमवार (15 अगस्त)7.65 करोड़ रुपए
 कुल कलेक्शन44.65 करोड़ रुपए

...और ऐसा रहा 'रक्षा बंधन' का हाल

चूंकि 'रक्षा बंधन' का बजट 'लाल सिंह चड्ढा' के मुकाबले आधे से भी कम है। इसलिए यह उससे बेहतर परफॉर्म कर रही है। आनंद एल राय के निर्देशन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडणेकर, सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्माण 70 करोड़ रुपए में हुआ है और पांच दिन में इसने लगभग 34.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो बजट की लगभग आधी रिकवरी के बराबर पहुंच गया है। ऐसा है फिल्म का पांचों दिनों का कलेक्शन:- 

क्र,दिन कमाई (लगभग)
गुरुवार (11 अगस्त) 8.00 करोड़ रुपए
2शुक्रवार (12 अगस्त)6.25 करोड़ रुपए
3 शनिवार (13 अगस्त) 6.10 करोड़ रुपए
4रविवार (14 अगस्त) 7.70 करोड़ रुपए 
5 सोमवार (15 अगस्त)6.10 करोड़ रुपए
 कुल कलेक्शन  34.15 करोड़ रुपए

और पढ़ें...

43 की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं बिपाशा बसु, बिना पेंट, सिर्फ एक बटन पर टिकी शर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

कैंसर क्या हुआ, मनीषा कोइराला समेत इन 5 एक्ट्रेस का करियर ही थम गया

6 दिन बाद भी वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, पर्सनल सेक्रेटरी ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- हम दुआ कर रहे हैं

INSIDE PHOTOS: 10 एकड़ में फैला 150 कमरे वाला सैफ अली खान का 'महल', कीमत 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!