KGF 2: नहीं रुक रहा यश की फिल्म का तूफान, बॉक्सऑफिस पर धमाका करने के बाद अब बनाया एक और रिकॉर्ड

Published : Apr 17, 2022, 08:03 AM ISTUpdated : Apr 17, 2022, 02:26 PM IST
KGF 2: नहीं रुक रहा यश की फिल्म का तूफान, बॉक्सऑफिस पर धमाका करने के बाद अब बनाया एक और रिकॉर्ड

सार

सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ 2 का तूफान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। अब इसी फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है।

मुंबई. साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। फिल्म के लिए दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड पर भी फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे है। खबरें तो यह भी कि यश की फिल्म के आगे के शोज भी बुक ही चल रहे है। दरअसल, यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्सऑफिस पर जिस तरह से धमाका किया था उसके बाद से फैन्स इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। केजीएफ 2 लंबे समय से सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज कई बार मेकर्स द्वारा आगे बढ़ाना पड़ा। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्सऑफिस पर हंगामा कर रही है। आपको डानकर हैरानी होगी कि फिल्म अपनी रिलीज के महज दे दिन के अंदर हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। अब इसने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। 


आईएमडीबी पर मिली बेहतरीन रेटिंग
यश की फिल्म केजीएफ 2 देखने का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म को हिंदी बेल्ट में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं, खबर हैं कि फिल्म आईएमडीबी रेटिंग में भी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही है। यहां भी इस शानदार रेटिंग मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को आईएमबीडीबी में 9.7 रेटिंग मिली है। ये रेटिंग करीब 42 हजार वोट्स के आधार पर निकाली गई है। वहीं, डीएनए की एक रिपोर्ट्स की मानें तो किसी भी इंडियन मूवी की ये सबसे ज्यादा रेटिंग है। इस फिल्म एसएस राजामौली की फिल्म RRR और सूर्या की फिल्म जय भीम तक को पछाड़ दिया है। 


बॉक्सऑफिस पर तहलका
आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म की कमाई में हर दिन बढ़ोत्तरी हीदेखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म को हिंदी बेल्ट में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसे जानकर कोई शॉक्ड रह सकता है। फिल्म ने हिंदी वर्जन में जहां पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी वहीं, दूसरे दिन इसने 46.79 करोड़ की कमाई दर्ज की। मतलब फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही करीब 100. 74 करोड़ रुपए कमा लिए। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में करीब 185 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है। वहीं, इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिन 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 


- आपको बता दें कि 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को दुनियाभर में करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया। वहीं, हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को 4400 स्क्रीन पर रिलीज किया तो विदेशों में फिल्म के हिंदी वर्जन को 1100 स्क्रीन मिली। बता दें कि फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में है। 

 

ये भी पढ़ें
KGF 2 का धमाका: दुनियाभर की इतनी स्क्रीन पर रिलीज हुई Yash की मूवी, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Box Office Prediction: KGF 2 हिंदी वर्जन में फर्स्ट डे कमा सकती है इतने करोड़, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज