सुपरस्टार विजय की 'Beast' और यश की 'KGF Chapter 2' बॉक्स ऑफिस पर लगभग साथ रिलीज हुई थीं और उम्मीद थी कि दोनों फिल्मों में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ चैप्टर 2' की आंधी में 'बीस्ट' सर्वाइव नहीं कर सकी।
मुंबई. यश (Yash) स्टारर 'KGF Chapter 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है। लेकिन अब भी प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और कमाई का सिलिसला जारी है। यह फिल्म विजय (Vijay) स्टारर 'Beast' के एक दिन बाद रिलीज हुई थी और अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर होगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर गौर करें तो विजय की फिल्म यश की फिल्म के मुकाबले दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आती और अब आलम यह है कि जहां Beast थिएटर्स से हटाई जाने लगी है तो वहीं 'केजीएफ चैप्टर 2' अब भी सक्सेसफुली चल रही है।
केरल में थिएटर्स से हटाई गई 'Beast'
खासकर केरल की बात करें तो यहां 'केजीएफ चैप्टर 2' अब भी धमाकेदार कमाई कर रही है, जबकि 'बीस्ट' लगभग सभी थिएटर्स से हटा दी गई है। दोनों फिल्मों के केरल में कलेक्शन की बात करें तो 'बीस्ट' ने यहां लगभग 11 करोड़ रुपए का लाइटाइम कलेक्शन किया तो वहीं, 'केजीएफ चैप्टर 2' लगभग 65 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इसे एक अकल्पनीय जीत भी माना जा सकता है। क्योंकि विजय का बेस तमिलनाडु के बाद केरल में ज्यादा मजबूत है। जबकि 'केजीएफ चैप्टर 2' ओरिजिनली कन्नड़ फिल्म है, बावजूद इसके इसने केरल में उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की और यहां ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।
हिंदी बेस्ट में भी 'केजीएफ 2' का जलवा बरक़रार
दूसरी और 'केजीएफ 2' का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रहा है। जबसे यह फिल्म रिलीज हुई है, तब से 'हीरोपंती 2' और 'रनवे 34' जैसी हिंदी फ़िल्में और 'डॉक्टर स्ट्रेंज' जैसी हॉलीवुड फ़िल्में यहां रिलीज हुईं। लेकिन ये 'केजीएफ 2' की कमाई की रफ़्तार नहीं रोक सकीं। फिल्म अब तक यहां लगभग 417.55 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। जबकि पैन इंडिया इस फिल्म का कलेक्शन 950 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला है। 'बीस्ट' ने पैन इंडिया में लगभग 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
और पढ़ें...
KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ का आंकड़ा
बॉलीवुड इंडस्ट्री का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे साउथ स्टार महेश बाबू, सफाई देते हुए ऐसे किया खुद का बचाव