KGF Chapter 2 अब OTT पर आ रही, जानिए किस तारीख से कहां देख सकेंगे

Published : May 31, 2022, 05:53 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 02:17 AM IST
KGF Chapter 2 अब OTT पर आ रही, जानिए किस तारीख से कहां देख सकेंगे

सार

'KGF Chapter 2' को OTT पर देखने का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। फिल्म के OTT पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को इसकी स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा कर दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. यश (Yash) स्टारर 'KGF chapter 2' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई करने के बाद अब OTT पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म के OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्रेम वीडियो (amazon prime video) ने इसकी स्ट्रीमिंग की तारीख का एलान कर दिया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, "दुनिया पर राज करने के लिए रॉकी की यात्रा में शामिल हों। 'KGF 2 3 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है।"

डेढ़ महीने पहले ही बड़े पर्दे पर आई फिल्म

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म डेढ़ महीने पहले यानी 14 अप्रैल 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, अनंत नाग और अर्चना जॉयस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ के पार

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन तकरीबन 1000 करोड़ रुपए रहा।

हिंदी की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ा

अगर सिर्फ हिंदी बेल्ट की बात करें तो इसके हिंदी वर्जन ने बॉलीवुड की अब तक की सभी फिल्मों के घरेलू बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को पछाड़ दिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 433 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि, यह एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के हिंदी वर्जन से पीछे रह गई है। प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

पहले पार्ट ने 50 करोड़ भी नहीं कमाए थे

'KGF Chapter 2' के हिंदी वर्जन को क्रिटिक्स का बेहतर रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई भी नहीं की थी। 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 44 करोड़ से ज्यादा और पैन इंडिया कलेक्शन (सभी भाषाओं का) 250 करोड़ रुपए से ज्यादा था।

और पढ़ें...

TV एक्ट्रेस के खुलासे : इंटिमेट सीन पर ऐसा था पति का रिएक्शन, निगेटिव रोल करने के बाद खराब हो गई थी हालत

फैन की मौत की खबर सुनते ही घर पहुंचा 46 साल का सुपरस्टार, पत्नी को नौकरी दिलाने और बेटी की पढ़ाई का लिया जिम्मा

Sidhu Moose Wala अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज