Vikram: रिलीज से पहले ही 81% के प्रॉफिट में पहुंची कमल हासन की फिल्म, जानिए कहां से कमाए र200 करोड़ से ज्यादा?

Published : May 30, 2022, 12:13 PM IST
Vikram: रिलीज से पहले ही 81%  के प्रॉफिट में पहुंची कमल हासन की फिल्म, जानिए कहां से कमाए र200 करोड़ से ज्यादा?

सार

विक्रम से कमल हासन चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 110 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। कलेक्शन के मामले में यह रिलीज से पहले ही कमाल करती दिख रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Hassan)) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्रम' (Vikram) ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही यह कमल हासन की रिलीज से पहले सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, "विक्रम/विक्रम हिट लिस्ट- कमल हासन के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्री रिलीज बिजनेस। कई भाषाओं के सैटेलाइट और OTT राइट्स को मिलाकर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन।"

रिलीज से पहले ही 81 प्रतिशत के फायदे में फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक़,  लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनी विक्रम का बजट लगभग 110 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से अगर देखें तो सैटेलाइट और OTT राइट्स के बिकते ही फिल्म को लगभग 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है। अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यह प्रॉफिट बजट के अगेंस्ट लगभग 81 प्रतिशत होता है।

4 साल बाद होगी कमल हासन की वापसी

कमल हासन 'विक्रम' से लगभग चार साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। पिछली बार वे 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'विश्वरूपम 2' में दिखाई दिए थे। तमिल और हिंदी में रिलीज हुई यह फिल्म 2013 में आई 'विश्वरूपम' की सीक्वल थी। फिल्म का निर्देशन कमल हासन ने ही किया था और उनके साथ राहुल बोस पूजा कुमार और शेखर कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

3 जून को रिलीज हो रही 'विक्रम' 

'विक्रम' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट कई बार टालनी पड़ी। पहले इस फिल्म को अप्रैल मध्य में रिलीज करने की प्लानिंग थी। लेकिन फिर मेकर्स ने इसे प्रीपोंड करते हुए नई तारीख के रूप में 31 मार्च का एलान किया। इसके बाद इसे 29 अप्रैल पर शिफ्ट किया गया और फाइनली 'RRR' और 'KGF Chapter 2' जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को देखते हुए फिल्म को एक बार फिर आगे बढ़ाते हुए इसे 3 जून को रिलीज करने का फैसला लिया गया। 

कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहाद फाजिल, नरेन, अर्जुन दास, गायत्री शंकर और हरीश परेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी

शाहरुख़ 14 करोड़ तो 12 करोड़ की कार से चलते हैं अक्षय कुमार, सबसे महंगी कारों के मालिक हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार

इनकम टैक्स भरने में शाहरुख़ खान पर भारी पड़ते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस