
मुंबई. कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक तमिल फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा था कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कॉलीवुड की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) होंगी और दावा किया जा रहा था कि ईपीएल के ठीक बाद इस फिल्म का एलान होगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ काम कर रहा संजय नाम का एक शख्स इस प्रोजेक्ट को धोनी के लिए हैंडल करने वाला है। हालांकि, अब धोनी एंटरटेनमेंट की ओर से इस बात पर सफाई दी गई है।
कंपनी ने जारी किया प्रेस नोट
कंपनी की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, "धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) फिलहाल संजय नाम के किसी शख्स के साथ काम नहीं रहा है। हम ऐसे किसी भी इंसान की हायरिंग का खंडन करते हैं। हमारा सभी से निवेदन है कि इस इस तरह के फर्जी दावों से सावधान रहें। हालांकि, हमारी टीम वर्तमान में कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिनके बारे में हम जल्दी ही आपको बताएंगे।"
कंपनी ने बनाई 'रोड ऑफ़ द लायंस'
धोनी एंटरटेनमेंट की नींव महेंद्र सिंह धोनी ने ही रखी है और उनकी पत्नी साक्षी धोनी इसकी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री ड्रामा 'रोर ऑफ़ द लायंस' बनाया जा चुक है, जिसे कथिततौर पर 2013 के बेटिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। 2018 में टीम ने आईपीईएल में पुनः वापसी की थी। इस डॉक्युमेंट्री ड्रामा का निर्देशन आमिर रिजवी ने किया था। मार्च 2019 में इस डॉक्युमेंट्री ड्रामा को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।
कंपनी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
कंपनी के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसके बैनर तले 2011 के विश्व कप पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री 'ब्लेज़ ऑफ़ ग्लोरी' बनाई जा रही है, जिसमें श्रीलंका को हराकर भारत द्वारा 28 साल के सूखे को ख़त्म करते हुए विश्वकप अपने नाम करने की कहानी दिखाई जाएगी। इसके अलावा एक पौराणिक थ्रिलर 'द हिडन हिंदू' भी है, जिसे अक्षत गुप्ता ने लिखा है और इसमें बुराई पर अच्छाई के युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी।
और पढ़ें...
क्रिकेटर केएल राहुल के साथ बेटी अथिया की शादी की ख़बरों पर आया सुनील शेट्टी का बयान, जानिए क्या कहा?
आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।