RRR का क्रेज : तेलंगाना इंटरमीडिएट एग्जाम में पूछा गया जूनियर एनटीआर से जुड़ा सवाल, वायरल हो रहा पेपर

Published : May 12, 2022, 08:00 AM IST
RRR का क्रेज : तेलंगाना इंटरमीडिएट एग्जाम में पूछा गया जूनियर एनटीआर से जुड़ा सवाल, वायरल हो रहा पेपर

सार

फिल्म आरआरआर का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। आलम ये है कि हाल ही में तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड ने परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में फिल्म में जूनियर एनटीआर से जुड़ा एक सवाल पूछा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई. करीब डेढ़ महीने पहले रिलीज हुई डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) का क्रेज अभी भी बना हुआ है। फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि अब इस फिल्म ने स्कूल में प्रश्नपत्रों में अपनी जगह बना ली है। जी हां, तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं में आरआरआर से संबंधित एक प्रश्न शामिल किया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के किरदार के को लेकर परीक्षा में प्रश्न पूछा गया। बता दें कि ये प्रश्न अंग्रेजी भाषा की परीक्षा में पूछा गया था और फिल्म में जूनियर एनटीआर द्वारा निभाए गए कोमाराम भीम के किरदार के इर्द-गिर्द था। प्रश्न के माध्यम से  कैडीडेट्स से ये मानने के लिए कहा कि वे आरआरआर में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद एक टीवी चैनल रिपोर्टर के रूप में जूनियर एनटीआर का इंटरव्यू कर रहे थे और फिल्म का नेचर, निर्देशक के साथ उनके संबंध के आधार पर सवाल का जवाब देना है। ये पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जूनियर एनजीआर के फैन्स इसको लेकर काफी उत्साहित है। 


जूनियर एनटीआर के फैन्स सातवें आसमान पर
आपको बता दें कि जैसी ही ये बात सामने आई कि परीक्षा में फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर के रोल को सवाल पूछा गया, उनके फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर कमेंट्स किए जा रहे है। ज्यादातर का कहना है कि ये जूनियर एनटीआर का पावर है। वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें एक्टिंग की लायब्रेरी तक कह दिया। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैन ऑफ मासेस। आपको बता दें कि फिल्म आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के साथ इसका क्रेज चौतरफा देखा गया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण तेजा लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिली। दोनों को एक-साथ देखकर फैन्स का उत्साह भी देखने लायक था। फिल्म ने हिंदी बेल्ट के साथ ही दुनियभर में भी जमकर कमाई की। इसकी कमाई का आंकड़ा एक हजार करोड़ के पार पहुंच चुका है।


आलिया भट्ट ने किया साउथ डेब्यू
आपको बता दें कि फिल्म आरआरआर के जरिए आलिया भट्ट ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राम चरण के साथ थी। हालांकि, फिल्म में आलिया में कैमियो रोल ही था। वहीं, फिल्म में अजय देवगन भी नजर आए थे। उन्हें फ्लैशबैक में दिखाया गया था। 

 

ये भी पढ़ें
20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज