Mahesh Babu के बाद अब सुपरस्टार Mammootty भी हुए Corona पॉजिटिव, एक दिन पहले हुई थी गले में खराश

Published : Jan 16, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 05:39 PM IST
Mahesh Babu के बाद अब सुपरस्टार Mammootty भी हुए Corona पॉजिटिव, एक दिन पहले हुई थी गले में खराश

सार

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल भी कोरोना केस में पीछे नहीं है। यही वजह है कि मलयालम फिल्मों के एक्टर ममूटी (Mammootty) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममूटी के अंदर कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल भी कोरोना केस में पीछे नहीं है। यही वजह है कि मलयालम फिल्मों के एक्टर ममूटी (Mammootty) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममूटी के अंदर कोरोना के हल्के लक्षण हैं। शनिवार के दिन उनको गले में थोड़ी खराश हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव निकला। बता दें कि ममूटी फिलहाल घर पर ही क्वारेंटाइन हैं। 

ममूटी इस समय फिल्म 'सीबीआई 5' की शूटिंग कर रहे थे। उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग को दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि साउथ में अब तक कई एक्टर-एक्ट्रेस कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कीर्ति सुरेश, सत्यराज, तृषा कृष्‍णन, महेश बाबू, खुशबू सुंदर और कमल हासन शामिल हैं। 

ममूटी (Mammootty) की फैमिली की बात करें तो उन्होंने 1979 में सुलफत से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। बेटा दुलकीर सलमान और बेटी कुट्टी सुरुमी। दलकीर सलमान साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। ममूटी के बेटे दुलकीर सलमान ने 22 दिसंबर, 2011 को आर्किटेक्ट अमाल सूफिया से शादी की। अमाल नॉर्थ इंडियन मुस्लिम हैं, जिनकी फैमिली बाद में साउथ में शिफ्ट हो गई। 5 मई, 2017 को दुलकीर सलमान एक बेटी के पिता बने। 

तीसरी लहर में ये सेलेब्स हुए कोरोना पॉजिटिव : 
वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो तीसरी लहर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह, वरुण सूद, नेहा पेंडसे, सुजैन खान, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें :
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग

TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

Lata Mangeshkar Health Update : ICU में चल रहा इलाज, सेहत को लेकर डॉक्टर ने कही ये बड़ी बात

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?