तहलका मचाने आ रही बड़े बजट की यह साउथ फिल्म, 3 इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार देंगे एक्शन का ट्रिपल डोज

यह रजनीकांत के करियर की 169वीं फिल्म है, जो तीन फिल्म इंडस्ट्रीज के तीन सुपरस्टार के कॉम्बिनेशन के चलते चर्चा में बनी हुई है। 72 साल के रजनीकांत को इससे पहले 'अन्नाथे' में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' (Jailer) लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। अब यह फिल्म तीन फिल्म इंडस्ट्रीज के तीन सुपरस्टार के कोलैबोरेशन की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। कुछ दिनों पहले कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) की फिल्म में एंट्री हुई थी, तो अब यह यह भी कन्फर्म हो गया है कि मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर  आएंगे। फिल्म से मोहनलाल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

प्रोडक्शन कंपनी ने रिलीज किया पोस्टर

Latest Videos

'जेलर' की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से मोहनलाल का फर्स्ट लुक साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "जेलर के सेट से लालटेन मोहनलाल।" पोस्टर में मोहनलाल का लुक काफी इंटेंस लग रहा है, जिसे देखकर उनके और रजनीकांत के फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। वे इस कोलैबोरेशन को लेकर अपना एक्साइटमेंट पोस्टर के कमेंट बॉक्स में साझा कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे जताया एक्साइटमेंट

मोहनलाल के पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "वेलकम सर। अब जेलर को एडिशनल बूस्ट मिलेगा। दो लीजेंड का एक ही फिल्म में साथ आना सभी के लिए बड़ी ट्रीट होगा।" एक यूजर ने लिखा है, "उम्मीद से परे कॉम्बो।"एक यूजर का कमेंट है, "तीन इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार स्क्रीन पर आग लगा देंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "थलाइवर और मोहनलाल सर के कॉम्बो का बेसब्री से इंतजार है।" एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा है, "OMG."

चेन्नई में कर रहे फिल्म की शूटिंग

पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था रजनीकांत और मोहनलाल 8 और 9 जनवरी को चेन्नई में 'जेलर' की शूटिंग करेंगे। यह 2-3 दिन का शूट होगा। अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि कौन-सा स्टार कौन-सा रोल निभाएगा। लेकिन यह साफ़ है कि शिव राजकुमार की तरह मोहनलाल का भी फिल्म में अहम किरदार होगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में मोहनलाल का स्पेशल अपीयरेंस है, लेकिन यह बेहद मजबूत एंट्री होगी। यह पहला मौका होगा, जब रजनीकांत और मोहनलाल किसी फिल्म में स्क्रीन साझा करेंगे।

नेल्सन के निर्देशन में बन रही फिल्म

बात 'जेलर' की करें तो इसका निर्देशन नेल्सन कर रहे हैं। फिल्म में राम्या कृष्णन, वसंत रवि, योगी बाबू और विनायकन की भी अहम भूमिका होगी।  फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर दे रहे हैं। तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। लगभग 175 करोड़ रुपए में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट 14 अप्रैल 2023 है। 

और पढ़ें...

10 साल बाद पर्दे पर फिर लौटेगी अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ की जोड़ी, जानिए किस फिल्म में आएंगे नजर?

10 साल लगातार खान सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म, अब ऐसा हाल कि टॉप में आने को भी तरसे

'मुझे मोटी और मनहूस कहा गया', सालों बाद छलका 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्द

कैसे बंटता है फिल्मों का प्रॉफिट? करन जौहर ने दर्द बयां करते कहा- 50% तो एक्टर्स ले जाते हैं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM