बेटी के साथ मस्ती के मूड में दिखा ये सुपरस्टार, संजय दत्त की एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया। 2000 में तेलुगु फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 2:14 PM IST / Updated: Feb 21 2020, 10:17 AM IST

मुंबई/ हैदराबाद. साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके पति साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू बेटी सितारा के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। फोटो पर नम्रता ने दिल का इमोजी बनाकर अपने इमोशन्स को बयां किया है। 


3 साल छोटे महेश बाबू से की शादी
बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया। 2000 में तेलुगु फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं। अगस्त, 2006 में उनके बेटे गौतम का जन्म हुआ। नम्रता की बेटी सितारा का जन्म 20 जुलाई, 2012 को हुआ।

Latest Videos


नहीं कमा पाई नाम
नम्रता ने 1998 में सलमान खान के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें फेम 1999 में आई 'वास्तव' से मिला। फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की लेडी लव का रोल प्ले किया था। बाद में नम्रता ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, लेकिन वो यहां अपने पैर नहीं जमा सकीं।


पिता की वजह से दूर रहे फिल्मों से
महेश साउथ फिल्मों के फेमस एक्टर कृष्णा के बेटे हैं। आज महेश बाबू सुपरस्टार हैं लेकिन एक वक्त था जब अपने पिता की वजह से करीब 9 साल तक वह फिल्मों से दूर रहे थे। वैसे महेश बाबू उन सुपरस्टार्स में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?