
एंटरटेनमेंट डेस्क, teaser of Nayanthara Beyond the Fairytale : नयनतारा और विग्नेश शिवान ( Nayanthara and Vignesh Shivan) की शादी के बारे में एक ‘magical documentary’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। इसका टाइटल 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' है, इसमें एक्ट्रेस और फिल्म मेकर शामिल हैं, इसमें वे अपनी हाई-प्रोफाइल शादी के बारे में डिटेलिंग करेंगे । इस हाईप्रोफाइल शादी में एक्टर रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या ( Rajinikanth, Shah Rukh Khan, Suriya ) और कई अन्य सेलिब्रिटी अतिथि शामिल हुए थे। विग्नेश और नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री की प्रीमियर डेट का ऐलान किया जानी बाकी है, इसके नेटफ्लिक्स प्रोमो ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी है । इस डॉक्युमेंट्री में नयनतारा ने विग्नेश के साथ अपने संबंधों के बारे में जानकारी दी है। वही विग्नेश ने नयनतारा को ‘inspiring’ और ‘beautiful inside out’ कहा है।
जून महीने में की थी शादी
नयनतारा और विग्नेश ने इसी साल 9 जून को चेन्नई के पास शादी की थी। कैटरीना कैफ और सामंथा रूथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर नवविवाहितों को बधाई दी, वहीं शाहरुख और फिल्म निर्माता मणिरत्नम सहित कई अन्य सेलेब्स शादी में शामिल हुए। इस जोड़े ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शेरेटन ग्रैंड, महाबलीपुरम में एक निजी समारोह में शादी की।
अपने रिश्ते के बारे में खुलासा कर सकते हैं सेलेब्रिटी
अपनी शादी के बाद, विग्नेश शिवान और नयनतारा ने शादी के लिए डेस्टीनेशन, ब्राइडल ड्रेस, सेलिब्रिटी लिस्ट और इससे से रिलेटिड कुछ डिटेल शेयर की थी। वहीं टफ्लिक्स के नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में, इस कपल से उनके रिश्ते, मोहब्बत पिर शादी तक के कुछ अनकहे किस्से बताए जाने की उम्मीद की गई है।
नयनतारा : बियॉन्ड द फेयरीटेल नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़
मंगलवार को डॉक्यूमेंट्री का एक टीज़र शेयर करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नयनतारा और विग्नेश की कहानी की शादी के बारे में एक मैजिकल डॉक्यूमेंट्री, नयनतारा : बियॉन्ड द फेयरीटेल नेटफ्लिक्स पर आ रही है! नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर एक फैन ने लिखा, 'मैं इंतजार नहीं कर सकता। एक अन्य यूजर ने पूछा, "यह नेटफ्लिक्स पर कब स्ट्रीम होने वाला है?"
ये भी पढ़ें
पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली
जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती
'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।