Nayanthara Birthday: Samantha ने अपने बेस्टी नयनतारा का सेलिब्रेट किया बर्थ डे, लिखा पावरफुल नोट

Published : Nov 18, 2021, 04:12 PM IST
Nayanthara Birthday: Samantha ने अपने बेस्टी नयनतारा का सेलिब्रेट किया बर्थ डे, लिखा पावरफुल नोट

सार

 सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) उनका बर्थ डे ( (Nayanthara Birthday) मनाने पहुंची। सेलिब्रेशन के दौरान सामंथा और नयनतार के बीच बेस्टी वाला लुक नजर आया। 

मुंबई. ग्लैमर इंडस्ट्री में गहरे रिश्ते बेहद ही कम देखने को मिलता है। लेकिन साउथ की दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो दोस्ती की मिसाल  पेश करती हैं। नयनतारा (Nayanthara) के जन्मदिन पर उसी दोस्ती की तस्वीर दिखी। जब एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) उनका बर्थ डे ( (Nayanthara Birthday) मनाने पहुंची। सेलिब्रेशन के दौरान सामंथा और नयनतार के बीच बेस्टी वाला लुक नजर आया। सामंथा ने सेलिब्रेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालते हुए एक बेहद ही इमोशनल नोट भी लिखा। 

नयनतारा ने काटा बड़ा केक

सामंथा ने एक साथ दो फोटो शेयर की है। एक फोटो में दोनों बेस्टी को गले लगे हुए देखा जा सकता है और दूसरी फोटो में नयनतारा को बड़ा सा केक काटते हुए देखा जा सकता है। सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वह आई, उसने देखा, उसने हिम्मत की, उसने सपना देखा, उसने परफॉर्म किया और उसने जीत लिया. हैप्पी बर्थडे नयन।’ 

बॉयफ्रेंड ने ऐसे किया विश 

इस सेलिब्रेश में नयनतारा (Nayanthara Boyfriend) के बॉयफ्रेंड विग्नेश भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने ने भी अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा नोट लिखा।  उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो कनमनी, थंगमेय और मेरी एल्लामेय्य। आपके साथ जीवन पूर्णता के लिए प्यार और स्नेह से भरा है। भगवान आपको हमेशा की तरह खूबसूरत बने रहने का आशीर्वाद दें!'

एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे बेस्टी

सामंथा और नयनतारा एक साथ स्क्रीन शेयर करते भी नजर आएंगे। वो फिल्म Kaathuvaakula Rendu Kadhalमें एक साथ दिखाई देंगे। इसमें विग्नेश शिवन भी मुख्य किरदार में नजर आनेवाले हैं। बता दें कि साउथ की सबसे हॉट एक्ट्रसेस में शामिल नयनतारा (Nayanthara) 37 साल की हो गई हैं। 18 नवंबर, 1984 को बेंगलुरू में इनकी पैदाइश हुई थी।

और पढ़ें:

करण जौहर की फिल्म Yodha का फर्स्ट लुक रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख हैरान हुए फैंस

शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म 'BULL' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, सामने आई रिलीज डेट

अब इस कॉमेडियन पर भड़की Kangana Ranaut, आतंकवादी काम करने वाला बता कर दी ये मांग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?