नयनतारा और विग्नेश ने शादी के तुरंत बाद की एक बड़ी गलती, अब बोले- हमें माफ़ कर दो

सार

नयनतारा और विग्नेश ने अपने माफ़ीनामे में कहा है कि जो भी हुआ वह जल्दबाजी में हुआ है और अगर इससे किसी को चोट पहुंची है तो वे उससे माफ़ी मांगते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और उनके पति विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) ने उस गलती के लिए माफ़ी मांग ली है, जो उन्होंने शादी के तुरंत बाद जल्दबाजी में कर दी थी। दरअसल, शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने तिरुमाला स्थित तिरुपति मंदिर गए थे। लेकिन इसके बाद उन्हें मंदिर प्रबंधन की ओर से एक नोटिस मिला था, जिसमें लिखा गया था कि कपल ने मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले अपने जूते-चप्पल नहीं उतारे थे। साथ ही यह आरोप भी है कि उन्होंने मंदिर परिसर में फोटोशूट भी कराया था।

विग्नेश ने मंदिर प्रबंधन को भेजा माफ़ीनामा

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पूरे मामले पर अब विग्नेश शिवान की ओर से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को एक माफ़ीनामा भेजा गया है। इसमें लिखा है कि नयनतारा और वे पहले मंदिर में ही शादी करने की योजना बना रहे थे। लेकिन लॉजिस्टिकल रीजंस के चलते उन्होंने अपना प्लान कैंसिल कर दिया। अपनी शादी के बाद वे भगवान बालाजी के आशीर्वाद के लिए वैन्यू से सीधे मंदिर चले गए। लेकिन भीड़ देखते हुए उन्हें मंदिर से बाहर निकलना पड़ा और फिर आराम से दर्शन करने के लिए दोबारा मंदिर जाना पड़ा।

जल्बाजी में जूते उतारना भूले

विग्नेश ने लेटर में लिखा है, "हम एक तस्वीर के लिए वापस आए तो अहसास हुआ कि हम जल्दबाजी में जूते उतारना भूल गए हैं। हमारी जोड़ी की भगवान में अपार आस्था है और हम नियमित रूप से मंदिर जाते हैं। पिछले 30 दिनों में हम लगभग 5 बार तिरुमाला गए हैं और हम वहीं शादी करने कोशिश कर रहे थे। जिन लोगों को आघात पहुंचा है, हम उनसे मादी चाहते हैं। हम अपने उस भगवान का अनादर नहीं कर सकते, जिसे हम प्यार करते हैं। शादी के मौके पर मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उम्मीद है कि आपका प्यार और सकारात्मकता हमें आगे भी मिलती रहेगी।"

9 जून को महाबलीपुरम में हुई शादी

नयनतारा और विग्नेश ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 जून को महाबलीपुरम में शादी की। इस प्राइवेट सेरेमनी में दोनों पक्षों के घरवालों के अलावा रजनीकांत, शाहरुख़ खान और एटली कुमार समेत चुनिंदा सेलिब्रिटीज भी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। नयनतारा एटली कुमार के निर्देशन वाली अगली फिल्म 'जवान' में शाहरुख़ खान की हीरोइन होंगी।

और पढ़ें...

मॉल की पार्किंग में मिली 19 साल के टिकटॉक स्टार की लाश, कुछ घंटे पहले ही मौत को लेकर लिखी थी यह बात

7 साल के सबसे बुरे दौर में अक्षय कुमार, रिपोर्ट कार्ड में देखें 2021 तक कैसे रहे बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी

रोते-रोते पुलिस थाने पहुंचीं राखी सावंत, बोलीं- वह मेरी जिंदगी बर्बाद करना चाहता है

सोनम कपूर ने फिर अजीबो-गरीब तरीके से दिखाया बेबी बंप, फोटो देख झल्लाए लोग बोले- क्या बेशर्मी मचा रखी है?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन