तो क्या Netflix पर दिखाई जाएगी नयनतारा की शादी, जानें कितने करोड़ में हुई डील, इस दिन बजेगी शहनाई

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी लंबे समय से सुखियों में बनी हुई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) 9 जून को अपने मंगेतर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उन्होंने अपनी शादी के कार्ड भी बांटना शुरू कर दिए है। इसी बीच खबर है कि उनकी शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके लिए करोड़ों में डील फाइनल हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा-विग्नेश ने अपनी शादी के एल्बम के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील साइन की है। हालांकि, अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की गई है। बता दें कि दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। इसके पहले भी कपल का शादी की डेट कई बार लीक हो चुकी है। फैन्स कपल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। 


नयनतारा-विग्नेश शिवन का मैरिज वीडियो 
रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश शिवन का वेडिंग एल्बम को खासतौर पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। खबर है कि उनके वेडिंग एल्बम को शूट करने की जवाबदारी डायरेक्टर गौतम मेनन ने ली है। वे ही कपल की शादी की सारी रस्मों अपनी देखरेख में निर्देशित करेंगे। हालांकि, इस खबर को लेकर फिलहाल किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि जब पिछले साल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई थी उस दौरान भी ये बात सामने आई थी कि दोनों ने अपनी शादी के राइट्स अमेजन को बेचे और इसे इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ हो नहीं पाया।

Latest Videos


6 साल से एक-दूसरे को डेट कर नयनतारा-विग्नेश शिवन 
आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन एक-दूसरे को पिठले 6 साल से डेट कर रहे है। कपल लंबे समय से लिव-इन में भी रहा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो कपल अपनी शादी सिम्पल और प्राइवेट रखेगा। इसमें दोनों के घरवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। वहीं, ये खबर भी सामने आ रही है कि शादी के दोनों चेन्नई में इंडस्ट्री से जुड़े फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे। बता दें कि नयनतारा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे साउथ डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PHOTOS: खूबसूरती में मां रवीना टंडन को भी मात देती है बेटी राशा, अदाएं दिखाने में नहीं किसी हीरोइन से कम

सेक्सी और बोल्ड लुक भी नहीं आया काम, जानें अब क्या कर रही अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली ये 8 हीरोइन

कौन है अक्षय कुमार की वो पहली एक्ट्रेस, जो शादी के 5 साल बाद ही हो गई थी विधवा, अब पहचानना भी मुश्किल

पापा के फेंके सिगरेट के टुकड़ों को छुपकर पीते थे संजय दत्त, रंगे हाथ पकड़े जाने पर मिली थी खौफनाक सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा