Sangeetha Sajith Death: नहीं रही साउथ फिल्मों की जानीमानी सिंगर, 46 की उम्र में ली अंतिम सांस

एक बुरी खबर सामने आई है कि साउथ फिल्मों की जानीमानी प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ का निधन हो गया है। वे 46 साल की थी और लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 1:41 AM IST

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ फिल्मों की जानीमानी प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ (Sangeetha Sajith) का निधन हो गया है। उन्होंने 22 मई को तिरुवनंतपुरम में अपने घर में अंम सांस ली। बता दें कि वे 46 साल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थी और उनकी इलाज भी चल रहा है। उनके आकस्मिक निधन पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है। सेलेब्स उनके निधन का खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे है। वहीं, केरल के मुख्यमंत्री सहित कई स्टार्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि उन्होंने कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं में करीब 200 से ज्यादा गाने गाए। 


90 के दशक में की थी सिंगिंग की शुरुआत
बता दें कि संगीता साजिथ के अचानक निधन से परिवारवालों को काफी धक्का लगा है। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी उनके यूं अचानक चले जाने से शोक मना रहे है। कईयों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धाजंलि भी। आपको बता दें कि संगीता ने 90 के दशक में उन्होंने गायन की शुरुआत की थी। उन्होंने एसए चंद्रशेखर की फिल्म नालैया थेरपू, जो 1992 में आई थी में पहली बार अपनी आवाज दी थी। वहीं, प्रभु देवा की फिल्म मिस्टर रोमियो का गाना थन्नेरई कधालिकुम... 90 के दशक में खूब पॉपुरल हुआ था। इस गाने को मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने संगीत दिया था। संगीता ने 1998 में आई मलयालम फिल्म एन्नु स्वांथम जानकट्टी के लिए भी अपनी आवाज देकर वे काफी फेमस हो गई थी। 


2021 में गाया था आखिरी गाना
संगीता साजिथ लंबे समय से गायिकी के क्षेत्र में एक्टिव थी। उन्होंने 2001 में आई मोहनलाल की फिल्म कक्काकुयिल, 2007 में आई फिल्म रक्कीपट्टू, 2009 में आई फिल्म पजहस्सी राजा के लिए शानदार गाने गाए थे। उन्होंने 2020 में डायरेक्टर सची फिल्म अय्पप्पनम कोशियुम के लिए गाने गाए थे। वे पिछले साल यानी 2021 तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थी। उन्होंने पृथ्वीराज की फिल्म कुरुथी का थीम सॉन्ग गाया था। डायरेक्टर जेक बिजॉय ने उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने संगीता द्वारा गाए गानों के बारे में बात की। वहीं, दूसरी पोस्ट में उन्होंने  आप हमेशा बहुत शानदार और प्यारी रही। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि आपने मेरे लिए गाने गाए। बता दें कि संगीता की एक बेटी और दो भाई-बहन है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को तिरुवनंपुरम में किया गया। 

 

ये भी पढ़ें
65 की उम्र में भी 30 के दिखते हैं अनिल कपूर, फिट रहने सुबह उठते ही करते है ये काम, 1 चीज से रहते है दूर

बिकिनी में समुंदर से निकली 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया तो फटी की फटी रह गई सबकी आंखें, PHOTOS

लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO

ऐश्वर्या राय का इशारा करते ही पति ने किया वो काम, Video में देखें आखिर क्या किया अभिषेक बच्चन ने

सेक्सी-बोल्ड लुक से हंगामा करने वाली उर्फी जावेद ने फिर ढाया कहर, PHOTOS में देखें आखिर क्या हुआ

Share this article
click me!