500 करोड़ की Ponniyin Selvan को लेकर धमकी- सिनेमाघरों में फिल्म लगी तो कर्मचारी अस्पताल में मिलेंगे

पोन्नियिन सेल्वन-1 से ऐश्वर्या राय लगभग 10 साल बाद तमिल सिनेमा में वापसी कर रही हैं। मणि रत्नम के निर्देशन में भी वे 10 साल बाद ही काम कर रही हैं। उनकी पिछली तमिल फिल्म डायरेक्टर शंकर की 'एंथिरण' थी और मणि रत्नम के साथ लास्ट फिल्म 'रावण' थी।

Gagan Gurjar | Published : Sep 28, 2022 1:30 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (Ponniyin Selvan-1)  रिलीज से ठीक दो दिन पहले बड़े विवाद में घिर गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कनाडा और लंदन के थिएटर मालिकों को कुछ अनजान समूहों द्वारा धमकी भरे मेल भेजे जा रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने अपने यहां फिल्म रिलीज की तो वहां की स्क्रीन फाड़ दी जाएंगी और कर्मचारियों का ऐसा हाल किया जाएगा कि वे अस्पताल में मिलेंगे।

डिस्ट्रीब्यूटर ने दी जानकारी

कनाडा में 'पोन्नियिन सेल्वन' के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर केडब्ल्यू टॉकीज ने ट्विटर पर धमकी भरे ईमेल का स्क्रीन शॉट साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरे पास हैमिलटन, किचनर और लंदन से अपडेट हैं। सभी थिएटर मालिकों को धमकी दी गई है कि अगर वे 'PS1' तमिल या केडब्ल्यू टॉकीज की को फिल्म चलाते हैं तो वहां हमले किए जाएंगे। आइए देखें कि दूसरी जगहों का हाल कैसा है।"

केडब्ल्यू टॉकीज ने जिस मेल का स्क्रीनशॉट साझा किया है, उसमें लिखा है, "थिएटर मालिकों और कार्यकर्ताओं को चेतावनी। अगर आप ऑर्गनाइज्ड क्रिमिनल केडब्ल्यू टॉकीज सलीम की कोई फिल्म चलाते हैं, खासकर पीएस-1 और चुप, हम आपकी सभी स्क्रीन फाड़ देंगे और क्षेत्र में जहरीली चीजें छोड़ेंगे। आपके कर्मचारी अस्पताल में मिलेंगे। हम ना केवल इन इंडियन फिल्मों को निशाना बनाएंगे, बल्कि हम दूसरी अंग्रेजी ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर भी हमला जारी रखेंगे। हम यह तब तक करते रहेंगे, जब तक कि केडब्ल्यू टॉकीज की फिल्मों को दिखाना बंद नहीं किया जाएगा। क्रिसमस अब दूर नहीं है।हम अंग्रेजी की और सभी इंडियन फिल्मों को निशाना बनाएंगे।लैंडमार्क मूवी थिएटर से सीखें। वे खुद को बचाने के लिए फ़िल्में दिखाना बंद कर देते हैं।"

पहले भी हो चुका विवाद

कनाडा में कुछ ग्रुप्स तमिल फिल्मों से नफरत करते हैं। इससे पहले दुलकर सलमान स्टारर तमिल फिल्म 'कुरूप' का विरोध हो चुका है। बताया जाता है कि उस वक्त शहर के 4 मल्टीप्लैक्स को बुरी तरह डैमेज कर दिया गया था। अतीत की इस घटना के मद्देनजर 'PS-1' को लेकर मिली धमकियों ने थिएटर मालिकों को चिंता में डाल दिया है।

500 करोड़ में बनी 'PS-1'

'पोन्नियिन सेल्वन-1' 30 सितम्बर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज होगी। फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए बताया जाता है। इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय,  कार्थी, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और तृषा कृष्णन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

और पढ़ें...

Bigg Boss 16: सलमान खान का शो ठुकरा चुके ये 8 सेलेब्स, कुछ तो नाम सुनते ही बोले- कभी नहीं करेंगे

LEAK SEX CLIP विवाद: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को देवी अवतार में देख भड़के लोग, बोले- आप इस लायक नहीं हो

भाभी जी घर पर हैं: 'मलखान' के निधन के 2 महीने बाद सेट पर फिर छाया मातम, अब इस एक्टर के 19 साल के बेटे की मौत

मॉल में दो एक्ट्रेस का हुआ सेक्शुअल हैरेसमेंट, घटना का VIDEO हो रहा वायरल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!