बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक

Published : Jun 27, 2022, 09:47 AM ISTUpdated : Jun 27, 2022, 10:07 AM IST
बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक

सार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसमें उनका लुक देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) ने बॉक्सऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। अब वे इस फिल्म के पार्ट 2 को लेकर चर्चा में बने हुए। बता दें कि पुष्पा के पार्ट 2 का टाइटल पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) है। इसी बीच उनकी कुछ नई फोटोज सामने आई, जिसमें उनका लुक देख हर कोई शॉक्ड रह गया। दरअसल, फोटोज में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन का वजन काफी बढ़ गया। बिखरे बाल, बढ़ी दाढ़ी और ऐसी हालत में अल्लू अर्जुन को देख सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहा है। किसी ने उन्हें वडा पाव कहा तो कोई बोला मोटा भाई। एक ने सवाल पूछा - क्या पुष्पा 2 के लिए बढ़ाया है अपना वजन।


अल्लू अर्जुन का सामने आया ऐसा लुक
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वे नीले रंग का प्रिंटेड टी-शर्ट  और काले रंग का ट्राउजर पहने दिख रहे है। उनके बाल बिखरे है और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है। सामने आई फोटोज को यदि गौर से देखें तो पता चलेगा कि बढ़े वजन के साथ उन्हें चलना भी मुश्किल हो रहा है। उनकी फोटोज सामने आते ही लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और जमकर भद्दे कमेंट्स किए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- दिन ब दिन ये बूढ़ा होता जा रहा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये सड़क छाप चोर लग रहा है और साउथ वाले इस भिखारी के दीवाने हैं। एक ने लिखा- वडा पाव लुक। इसी तरह अन्य ने भी अल्लू अर्जुन का मजाक उड़ाते हुए कमेंट्स किए।


पुष्पा ने कमाए थे 110 करोड़
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा द राइज पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर धमाका कर दिया था। साउथ के साथ ही इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी। अब फैन्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। सामने आ रही खबरों की मानें तो जल्दी ही इसके पार्ट 2 की शूटिंग शुरू होगी।

 

ये भी पढ़ें
कभी प्रियंका चोपड़ा ने पति को किया Kiss तो कभी सरेआम किया रोमांस, यहां एन्जॉय कर रही रोमांटिक वेकेशन

सेक्सी-हॉट अदाओं से भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने हिलाया इंटरनेट, 8 PHOTOS में देखें अबतक के बोल्ड लुक

इस संगीतकार की प्रॉपर्टी को लेकर मचा था खूब घमासान, जब खोला गया बैंक लॉकर तो उड़ गए थे सबके होश

किसी को मिली करोड़ों की कार तो किसी को पेंटिंग, जब इन 7 CELEBS को इस काम के बदले मिले कीमती तोहफे

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?