स्टारलाइट मामले में एक्टर ने मांगी राहत, जानें क्या है पूरा मामला

 साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अरुण जगदीशन कमीशन से समन मिलने के बाद कमीशन के सामने खुद पेश होने से राहत मांगी है। स्टारलाइट मामले में रजनीकांत को जस्टिस अरुणा जगदीशन कमीशन ने अपने सामने हाजिर होने को कहा था। ये कमीशन तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग की जांच कर रही है।

मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अरुण जगदीशन कमीशन से समन मिलने के बाद कमीशन के सामने खुद पेश होने से राहत मांगी है। स्टारलाइट मामले में रजनीकांत को जस्टिस अरुणा जगदीशन कमीशन ने अपने सामने हाजिर होने को कहा था। ये कमीशन तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग की जांच कर रही है। तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग के दौरान एंटी-स्टरलाइट प्रोटेस्ट करने वाले 13 लोगों की जाने चली गई थीं।

रजनीकांत ने मांगी राहत

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रजनीकांत ने अपने वकील द्वारा एक एफिडेविट फाइल करवाया है। इसमें उन्होंने कमीशन के सामने पेश होने से राहत मांगी है और कमीशन द्वारा पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट पाने के लिए एफिडेविट डालने की इच्छा जताई है। रजनी ने अपने एफिडेविट में कहा कि उनके खुद आने से जनता को बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है। बता दें, जस्टिस अरुण जगदीशन ने रजनीकांत को कमीशन के सामने हाजिर होने का आदेश दिया था। रजनी को 25 फरवरी को कमीशन के सामने हाजिर होना है। ये आदेश रजनी से तूतीकोरिन मामले की तहकीकात, उनके तूतीकोरिन जाने और वहां हुए हादसे की पूछताछ के लिए दिया गया था। 

ये है मामला

बता दें, ये मामला भारत के सबसे खतरनाक एनवायरनमेंटल प्रोटेस्ट का है, जो तूतीकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बनने की खबर के बाद हुआ था। इस प्रोटेस्ट में 13 लोगों की जानें गई थीं। रजनीकांत ने तूतीकोरिन में अपने पहले दौरे के दौरान इस बारे में बात कर असामाजिक तत्वों को इसका जिम्मेदार ठहराया था।

वहीं, रजनी से पहले सरकार ने भी इस प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन विरोधी पार्टियों और अन्य कई एक्सपर्ट्स ने इस आदेश का विरोध किया था, उन्होंने कहा था कि AIADMK के द्वारा जारी किए गए निर्देश इस मामले को बंद करने के लिए काफी नहीं हैं। वे चाहते हैं कि लंदन लिस्टेड वेदांता रिसोर्सेज को कोर्ट से बंद किए जाने का आदेश मिलना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts