नई फोटो में कुछ कमजोर नजर आए 71 साल के रजनीकांत, चिंता में पड़े फैन्स बोले- उन्हें ऐसा देखकर दुख होता है

Published : Oct 06, 2022, 10:56 AM ISTUpdated : Oct 06, 2022, 11:06 AM IST
नई फोटो में कुछ कमजोर नजर आए 71 साल के रजनीकांत, चिंता में पड़े फैन्स बोले- उन्हें ऐसा देखकर दुख होता है

सार

थलाइवर रजनीकांत ने अपने 47 साल के फ़िल्मी करियर में 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिल चुका है और भारत सरकार उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से अलंकृत कर चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे पहले से कुछ कमजोर नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर देखने के बाद कुछ लोग उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें काम से ब्रेक की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स अपने पसंदीदा सुपरस्टार की तारीफ़ ही कर रहे हैं। 

बेटी ने शेयर की यह फोटो

71 साल के रजनीकांत की यह तस्वीर उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने दशहरे के अवसर पर साझा की है। इसमें वे अपने मोबाइल फोन में कुछ देखते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है, "फ़िल्टर की जरूरत नहीं है। कुछ भी गलत नहीं। फ्लालेस। एक फ्रेम जो कभी गलत नहीं हो सकता। एक चेहरा, जिसका कभी कोई गलत एंगल नहीं हो सकता। पिता प्रेम। पॉजिटिव प्राइसलेस पिक्चर परफेक्ट। उम्मीद है कि आपके दिन भी इन्हीं लाइनों के मुताबिक़ होंगे। सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।"

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई चिंता

रजनीकांत की तस्वीर देखने के बाद लोग उनकी सेहत को लेकर चिंता जाता रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अब उन्हें कुछ आराम करने दें। उन्हें कड़ी मेहनत ना करने दें। अब बाकी की जिंदगी उन्हें आराम के साथ काटने दें।" एक यूजर का कमेंट है, "अपने आदर्श को बूढ़ा होते देख दुख होता है। आपकी बेहतर सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ है सर।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वे इतने दुबले क्यों हो गए हैं? चिता हो रही है।"

जेलर में दिखाई देंगे रजनीकांत

वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत पिछली बार बड़े पर्दे पर तमिल फिल्म 'अन्नाथे' में दिखाई दिए थे। 2021 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल हो गई थी। इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और इसका निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

कहीं लंकेश-सीता के रोमांस पर विवाद तो कहीं राम बने रावण, ऐसी हैं 'रावण' के नाम पर बनी ये 10 फ़िल्में

Dussehra 2022: TV का वह राम भक्त रावण, जिसके पैर छूने लगे थे लोग, कभी यह रोल करने से कर दिया था इनकार

Adipurush के विरोध पर डायरेक्टर ओम राउत की सफाई, बोले-विकल्प होता तो टीजर यूट्यूब पर ना डालता

टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद, PHOTOS देख भड़के लोग बोले- अब पोर्न स्टार बन जा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?