Akshay Kumar की फिल्म ने 2 दिन में कमाए 50 Cr तो रजनीकांत की Annaatthe ने तीन दिन में की 150 करोड़ की कमाई

Published : Nov 07, 2021, 05:09 PM IST
Akshay Kumar की फिल्म ने 2 दिन में कमाए 50 Cr तो रजनीकांत की Annaatthe ने तीन दिन में की 150 करोड़ की कमाई

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने दो दिनों में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म अन्नाट्ठे (Annaatthe) ने महज तीन दिनों में ही करीब 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने दो दिनों में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म अन्नाट्ठे (Annaatthe) ने महज तीन दिनों में ही करीब 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 4 नवंबर को रिलीज होने के बाद से ही अन्नाठे धूम मचा रही है। रजनीकांत की अन्नाट्ठे ने रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

रिलीज के बाद से रजनीकांत के फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सिर्फ दो दिन के भीतर ही दुनियाभर में इस मूवी ने 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया था। ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 70 करोड़ रुपए तो वहीं दूसरे दिन 42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने करीब 34 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह से फिल्म ने महज तीन दिन में ही 146 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

सिर्फ तमिलनाडु की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया तो वहीं दूसरे दिन 42 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई में से 77 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ तमिलनाडु से आया है। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साउथ में रजनीकांत की फैन फालोइंग कितनी जबर्दस्त है। 

तमिलनाडु की हाइएस्ट ग्रोसर बनी अन्नाठे : 
अन्नाट्ठे फिल्म तमिलनाडु की हाइएस्ट ओपनिंग ग्रोसर फिल्म बन गई है और इसने फिल्म सरकार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म देखकर बाहर आए लोगों ने कहा कि इस फिल्म में मसाला है, एंटरटेनमेंट है, रजनीकांत का स्टारडम है और धांसू एक्शन सीन्स हैं। यह रजनीकांत के करियर की 168वीं फिल्म है। इसमें उनके अलावा कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज और नयनतारा ने भी काम किया है। फिल्म का डायरेक्शन और स्टोरी शिवा की है। 

ये भी पढ़ें -

आखिर कौन था वो शख्स जो चाहता था Bhagyashree के साथ घिनौनी हरकत करें Salman Khan, उड़ गई थी एक्ट्रेस की नींद

Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR

Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर