Thalaivar 169 में धांसू अंदज में नजर आएंगे Rajinikanth, मेकर्स ने की साउथ स्टार की न्यू फिल्म की घोषणा

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पिछले कुछ दिनों में सुर्खियों में बने हुए हैं। रजनीकांत एक फिर चर्चा में आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अगली फिल्म थलाइवा 169 की घोषणा की गई है।

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) पिछले कुछ दिनों में सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत पति धनुष से अलग हुई। अब रजनीकांत एक फिर चर्चा में आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अगली फिल्म थलाइवा 169 (Thalaivar 169) की घोषणा की गई है। इस फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार (Nelson Dilip Kumar) डायरेक्ट करेंगे। यही नहीं खबर है कि इस फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी मेकर्स ने जाने-माने कंपोजर अनिरुद्ध को दी है। मेकर्स ने एक धांसू वीडियो जारी कर रजनीकांत की अगली फिल्म का ऐलान किया है। इस वीडियो में संगीतकार अनिरुद्ध के साथ फिल्म निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार ब्लैक कोट-पैंट में स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, रजनीकांत हमेशा की तरह अपने स्वैग से महफिल लूटते दिख रहे हैं। 


आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर
आपको बता दें कि रजनीकांत आखिरी बार फिल्म अन्नाथे में नजर आए थे। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ लीड रोल में नयनतारा थी जबकि कीर्ति सुरेश ने फिल्म में रजनीकांत की बहन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म को लेकर काफी बज था हालांकि, क्रिटिक्स से इसको खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। बता दें कि रजनीकांत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' से की थी। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं।23 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले वो नाकारात्मक किरदार निभाये। पहली बार हीरो के रूप में एसपी मुथुरमन की फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी में नजर आए थे। 

Latest Videos


- रजनीकांत ने पहली बार मुंदरू मूगम में ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु सरकार से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद फिल्म अंधा कानून से रजनीकांत ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रीना रॉय के साथ काम किया था। अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत 'हम' फिल्म में भी दिखाई दिए। 


- साउथ के अलावा रजनीकांत ने बॉलीवुड में 'मेरी अदालत', 'जान जॉनी जनार्दन', 'भगवान दादा', 'दोस्ती दुश्मनी', 'इंसाफ कौन करेगा', 'असली नकली', 'हम', 'खून का कर्ज', 'क्रांतिकारी', 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'इंसानियत का देवता', रॉबोट जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों में दिल में एक अलग ही पहचान बनाई।

 

ये भी पढ़ें
54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

क्यों Shahid Kapoor की एक्ट्रेस ने सबसे बड़े बैनर की इन हाउस हीरोइन बनने से किया था मना, हुआ खुलासा

2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत